जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 14 वाहन बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अलग-अलग जगहों से कई वाहन चुराना स्वीकार किया है.
पढ़ें: जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर ठग, 500 से ज्यादा लोगों से कर चुका है ठगी
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए वेस्ट थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर नजर रखी जा रही है. वैशाली नगर थानाधिकारी अनिल जैमनी के नेतृत्व में टीम ने खातीपुरा के नजदीक से तीन संदिग्ध लोगों पर नजर रख उनका पीछा किया. पुलिस को देखकर तीनों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने तीनों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी राजू गुर्जर बरौनी टोंक, राजू खटाना निवाई टोंक और दिनेश खंगार बरौनी टोंक का रहने वाला हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की राजू गुर्जर, राजू खटाना और दिनेश खंगार केटरिंग और ड्राइवरी का काम करते हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर में 5 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे एक लाख रुपये जब्त
पुलिस के मुताबिक आरोपी जयपुर में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर जयपुर में ही छुपा देते थे और मौका पाकर आरोपी जहांगीर उर्फ करण को बेच दिया करते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वैशाली नगर, चित्रकूट, झोटवाड़ा, बजाज नगर सहित अन्य थाना इलाकों से वाहन चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.