ETV Bharat / city

जयपुर और अलवर जिले के कार्यालयों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश - The team of the divisional commissioner

संभागीय आयुक्त कार्यालय की चार टीमों ने जयपुर और अलवर जिले के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम को कई खामियां दिखी. टीम ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

team of the divisional commissioner,  Surprising inspection of offices
जयपुर और अलवर जिले के कार्यालयों का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:44 AM IST

जयपुर. संभागीय आयुक्त कार्यालय की चार टीमों ने जयपुर जिले के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. साथ ही अलवर के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां कार्यालयों में व्यवस्था पाई गई, तो कई खामियां भी नजर आई. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैगस में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में स्टाफ मरीज देखता हुआ मिला.

जयपुर ग्रामीण में संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम ने राजकीय पशु चिकित्सालय महापुरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुरा, किसान सेवा केन्द्र झोटवाड़ा पंचायत समिति की बैगस ग्राम पंचायत पटवार घर मूण्डियारामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुरा का औचक निरीक्षण किया. राजकीय पशु चिकित्सालय महापुरा के बाहर बहुत गंदगी पाई गई और कार्मिकों ने आईडी भी नहीं पहनी थी.

पढ़ें- पटाखे बेचने और जलाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की नई अधिसूचना

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महापुरा के 17 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अवकाश पर पाए गए. उपस्थित सभी अध्यापकों ने आईडी कार्ड पहन रखे थे. उप स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुरा पर ताला लगा पाया गया और ना ही बोर्ड पर मूवमेन्ट का अंकन पाया गया. झोटवाड़ा पंचायत समिति का किसान सेवा केन्द्र मौके पर बंद मिला और टीम के आने के बाद खोला गया. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैगस में कुल 21 में से 5 कार्मिक ही उपस्थित पाए गए और उपस्थित कार्मिकों ने निर्धारित ड्रेस व आईडी कार्ड भी नहीं पहन रखा था. साथ ही डॉक्टर की अनुपस्थिति में स्टाफ ही मरीजों को देख रहा था.

जयपुर शहर में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरू वालों का रास्ता चांदपोल, राजकीय पशु चिकित्सालय पुरानी बस्ती, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहल्ला निलगाह नाहरगढ़ रोड, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ब्रह्मपुरी, सहायक अभियंता जेवीएनएल ब्रह्मपुरी, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जमवारामगढ़ का निरीक्षण किया. जहां कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.

संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि यह गंभीर आश्चर्य की बात है कि इतनी माॅनिटरिंग के बाद भी कार्यालय बंद मिल रहे हैं. कार्यस्थल पर यूनिफार्म नहीं पहनना, आई कार्ड नहीं लगाना और कार्यस्थल से अनुपस्थिति अत्यन्त गंभीर खामियां है. अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

राजकीय सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण

जयपुर संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने गुरुवार को कोविड वैक्सीनेशन के बाद राजकीय सेटेलाइट अस्पताल बनीपार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. बुद्धि प्रकाश मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने राजकीय सेटेलाइट अस्पताल बनीपार्क में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण केन्द्र, इनडोर सुविधाओं आदि सहित अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.

शर्मा ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि 15 फरवरी से लैबोरेट्री में 24 घंटे खून की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने पर अंसतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए की डिलिवरी सुविधाओं को बढ़ाया जाए, जिससे गर्भवती महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़े.

इनडोर सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए, जिससे मरीजों को एसएमएस नहीं जाना पडे़. भर्ती मरीजों को बेड पर ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो. वार्ड में ही सैम्पल लेकर वार्ड बाॅय की ओर से भिजवाया जाए ताकि परिजनों को चक्कर ना लगाना पडे़.

जयपुर. संभागीय आयुक्त कार्यालय की चार टीमों ने जयपुर जिले के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. साथ ही अलवर के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां कार्यालयों में व्यवस्था पाई गई, तो कई खामियां भी नजर आई. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैगस में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में स्टाफ मरीज देखता हुआ मिला.

जयपुर ग्रामीण में संभागीय आयुक्त कार्यालय की टीम ने राजकीय पशु चिकित्सालय महापुरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुरा, किसान सेवा केन्द्र झोटवाड़ा पंचायत समिति की बैगस ग्राम पंचायत पटवार घर मूण्डियारामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुरा का औचक निरीक्षण किया. राजकीय पशु चिकित्सालय महापुरा के बाहर बहुत गंदगी पाई गई और कार्मिकों ने आईडी भी नहीं पहनी थी.

पढ़ें- पटाखे बेचने और जलाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की नई अधिसूचना

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महापुरा के 17 कार्मिकों में से 6 कार्मिक अवकाश पर पाए गए. उपस्थित सभी अध्यापकों ने आईडी कार्ड पहन रखे थे. उप स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुरा पर ताला लगा पाया गया और ना ही बोर्ड पर मूवमेन्ट का अंकन पाया गया. झोटवाड़ा पंचायत समिति का किसान सेवा केन्द्र मौके पर बंद मिला और टीम के आने के बाद खोला गया. राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैगस में कुल 21 में से 5 कार्मिक ही उपस्थित पाए गए और उपस्थित कार्मिकों ने निर्धारित ड्रेस व आईडी कार्ड भी नहीं पहन रखा था. साथ ही डॉक्टर की अनुपस्थिति में स्टाफ ही मरीजों को देख रहा था.

जयपुर शहर में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरू वालों का रास्ता चांदपोल, राजकीय पशु चिकित्सालय पुरानी बस्ती, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहल्ला निलगाह नाहरगढ़ रोड, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ब्रह्मपुरी, सहायक अभियंता जेवीएनएल ब्रह्मपुरी, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जमवारामगढ़ का निरीक्षण किया. जहां कार्मिक अनुपस्थित पाए गए.

संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि यह गंभीर आश्चर्य की बात है कि इतनी माॅनिटरिंग के बाद भी कार्यालय बंद मिल रहे हैं. कार्यस्थल पर यूनिफार्म नहीं पहनना, आई कार्ड नहीं लगाना और कार्यस्थल से अनुपस्थिति अत्यन्त गंभीर खामियां है. अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

राजकीय सेटेलाइट अस्पताल का निरीक्षण

जयपुर संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने गुरुवार को कोविड वैक्सीनेशन के बाद राजकीय सेटेलाइट अस्पताल बनीपार्क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. बुद्धि प्रकाश मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने राजकीय सेटेलाइट अस्पताल बनीपार्क में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण केन्द्र, इनडोर सुविधाओं आदि सहित अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.

शर्मा ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि 15 फरवरी से लैबोरेट्री में 24 घंटे खून की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने पर अंसतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए की डिलिवरी सुविधाओं को बढ़ाया जाए, जिससे गर्भवती महिलाओं को दूर नहीं जाना पड़े.

इनडोर सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए, जिससे मरीजों को एसएमएस नहीं जाना पडे़. भर्ती मरीजों को बेड पर ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो. वार्ड में ही सैम्पल लेकर वार्ड बाॅय की ओर से भिजवाया जाए ताकि परिजनों को चक्कर ना लगाना पडे़.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.