जयपुर. केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के विरोध में प्रदेशभर की मंडियों में अगले 4 दिन तक हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल के चलते प्रदेश की मंडियों में करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद जताई जा रही है.
दरअसल, केंद्र सरकार के कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश का विरोध प्रदेश भर के मंडी कारोबारी कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते प्रदेश की 247 मंडियों में 28 अगस्त तक हड़ताल रहेगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ के अनुसार 4 दिन की हड़ताल से प्रदेश की मंडियों में कई करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा.
पढ़ें: जयपुर: नायब तहसीलदार ने पकड़ी फर्जी महिला तहसीलदार
क्या है केंद्र सरकार का अध्यादेश...
केंद्र सरकार के कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश के तहत यदि कोई व्यापारी मंडी में रहकर व्यापार करता है तो उसे लाइसेंस भी लेना होगा और मंडी से जुड़े सभी टैक्स और कर अदा करने होंगे. जबकि अनाज मंडी के बाहर यदि कोई व्यक्ति इसी तरह का व्यापार करता है तो उसे ना तो लाइसेंस लेने की जरूरत होगी और ना ही मंडी से जुड़े टैक्स देने होंगे. व्यापारियों का कहना है कि यह अध्यादेश भेदभाव करता है.
मिला-जुला रहा असर...
अध्यादेश के विरोध में मंगलवार को हड़ताल का पहला दिन रहा. इस दिन प्रदेश की मंडियों में मिला-जुला असर देखने का मिला. जयपुर की कुकरखेड़ा अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों ने दुकानें तो खोली, लेकिन व्यापार नहीं किया. इसके अलावा मंडी में स्थित अन्य कारोबार से जुड़ी दुकानें भी खुली रहीं.