जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नदबई विधानसभा क्षेत्र में चार बड़ी घोषणा करने पर बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्यमंत्री गहलोत को विकास पुरुष बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नदबई में देवनारायण छात्रावास खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले चार निजी विद्यालयों को देवनारायण योजना के तहत 5.96 करोड़ रुपये हर साल दिए जाते थे, लेकिन नदबई में देवनारायण छात्रावास की घोषणा से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. वहीं लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी.
पढ़ेंः एसीबी की कार्रवाईः हल्का पटवारी 500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अवाना ने कहा नदबई विधानसभा क्षेत्र में उच्चैन तहसील में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रोमा सेंटर खोलने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि उच्चैन के पास से हाईवे गुजरता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. यहां ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था और दुर्घटना होने पर घायलों को रेफर किया जाता था. वहीं नदबई में स्टेडियम खुलने से खिलाड़ियों और सैर करने वाली आम लोगों को फायदा होगा.