ETV Bharat / city

जयपुर: रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - rajasthan latest news

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में निजी अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है. इसके साथ ही आरोपी 25 से 30 हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहा था.

jaipur latest news  rajasthan latest news
रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में निजी अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है. साथ ही आरोपी 25 से 30 हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहे थे.

इसके अलावा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में सोडाला थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलबीर सिंह, पुष्पेंद्र जेतवाल, दिलखुश गुर्जर और गोपाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से पांच रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं. एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: गुलाबी नगरी में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, SHO की भूमिका संदिग्ध

जहां पुलिस की स्पेशल टीम ने सोडाला इलाके में सीता देवी अस्पताल और पूजा हॉस्पिटल के आसपास रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. जिसमें कई गुना अधिक कीमत पर पीड़ित लोगों को इंजेक्शन बेचा जा रहा है. गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए बोगस ग्राहक भेजा गया था.

दिलखुश नाम के व्यक्ति ने 2450 अंकित कीमत के रेमडेसीविर इंजेक्शन को बोगस ग्राहक को 25000 में बेच दिया. इसपर पुलिस ने मौके पर एक इंजेक्शन बरामद किया और कालाबाजारी में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्य बलबीर, पुष्पेंद्र और गोपाल से 4 रेमडेसीवर इंजेक्शन बरामद किए गए. गिरोह में शामिल एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह में निजी अस्पताल का कर्मचारी भी शामिल है. साथ ही आरोपी 25 से 30 हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहे थे.

इसके अलावा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में सोडाला थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलबीर सिंह, पुष्पेंद्र जेतवाल, दिलखुश गुर्जर और गोपाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से पांच रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं. एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: गुलाबी नगरी में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, SHO की भूमिका संदिग्ध

जहां पुलिस की स्पेशल टीम ने सोडाला इलाके में सीता देवी अस्पताल और पूजा हॉस्पिटल के आसपास रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है. जिसमें कई गुना अधिक कीमत पर पीड़ित लोगों को इंजेक्शन बेचा जा रहा है. गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए बोगस ग्राहक भेजा गया था.

दिलखुश नाम के व्यक्ति ने 2450 अंकित कीमत के रेमडेसीविर इंजेक्शन को बोगस ग्राहक को 25000 में बेच दिया. इसपर पुलिस ने मौके पर एक इंजेक्शन बरामद किया और कालाबाजारी में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्य बलबीर, पुष्पेंद्र और गोपाल से 4 रेमडेसीवर इंजेक्शन बरामद किए गए. गिरोह में शामिल एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.