जयपुर. राजस्थान कांग्रेस महासचिव कुलदीप इंदौरा को शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कुलदीप इंदौरा मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव भी बनाए गए हैं. इससे पहले कुलदीप इंदौरा राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
![jaipur news AICC Secretary All India Congress Committee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-kuldeepindora-av-9024297_15052020202506_1505f_1589554506_835.jpg)
हालांकि विधानसभा चुनाव में कुलदीप इंदौरा को लगातार दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है. कुलदीप इंदौरा को एआईसीसी सचिव बनाने में सबसे बड़ी भूमिका राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मानी जा रही है, जिनकी वे राज्यसभा चुनाव में भी पहली पसंद थे. हालांकि राज्यसभा चुनाव में टिकट नीरज डांगी को मिला, लेकिन अब कुलदीप इंदौरा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव और मध्य प्रदेश का प्रभारी सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंः 'PM केयर फंड की राशि का उपयोग कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए'
कुलदीप इंदौरा एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक की भी पहली पसंद थे. ऐसे में मुकुल वासनिक ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए मध्य प्रदेश का प्रभारी सचिव नियुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई है.