जयपुर. क्रिकेट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अपने समय के दिग्गज वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा शनिवार को जयपुर पहुंचे (Brian Lara Jaipur Visit). जयपुर पहुंचने के बाद ब्रायन लारा रामबाग स्ट्रीट गोल्फ मैदान (Rambagh Golf Club) पर पहुंचे और गोल्फ में अपने हाथ आजमाए.
रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि ब्रायन लारा एक निजी समारोह में भाग लेने जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गोल्फ खेलने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद ब्रायन लारा अपने करीबियों के साथ गोल्फ मैदान पर पहुंचे और काफी देर तक गोल्फ खेला. अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने लंबे समय तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला है.
यह भी पढ़ें. रोहित-राहुल के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त
इससे पहले भी कई बार वे जयपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने गोल्फ में हाथ आजमाए. तकरीबन 2 घंटे ब्रायन लारा गोल्फ मैदान पर रहे. इस दौरान रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन डॉ. अशोक गुप्ता भी उनके साथ रहे और ब्रायन लारा के साथ गोल्फ खेला.