जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों - Rajasthan News
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम आगामी 16 जुलाई को जयपुर आ रहे हैं, जहां वो राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की बैठक के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. वहीं, समापन सत्र को भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे संबोधित करेंगे.
जयपुर. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जयपुर आ रहे हैं. ये दोनों ही नेता राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक राजस्थान विधानसभा परिसर में 16 जुलाई को होगी.
जयपुर में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की बैठक के उद्घाटन सत्र को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. वहीं, समापन सत्र को भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान से आने वाले सभी विधायक भी शामिल होंगे, साथ ही पूर्व विधायकों के भी शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः संघ पर तंज : डोटासरा बोले- परदे के पीछे नहीं, सामने आकर राजनीति करे RSS
बता दें, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कार्यकारिणी के सदस्य हैं, तो वहीं राजस्थान शाखा के पदेन सभापति भी हैं. इसमें राजस्थान विधानसभा के सभी सदस्य पदेन सदस्य हैं.