ETV Bharat / city

हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए ठगने वाली पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान गिरफ्तार - जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस ने पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पर एक व्यवसायी को हनी ट्रैप मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने का आरोप है.

Former Mrs India Rajasthan arrested, jaipur news
करोड़ों की ठगी में पूर्व मिसेस इंडिया राजस्थान गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 4:11 PM IST

जयपुर. एक व्यवसायी को हनी ट्रैप मामले (Honey trapping) में फंसाने की धमकी देकर ठगी मामले में पुलिस ने पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान 2019 को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पर दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है.

श्याम नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था, जिसे शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित घासीलाल चौधरी ने श्याम नगर थाने में आरोपी प्रियंका चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला ने अपनी लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसाय को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें. गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता कलंकित, 4 शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप

पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला 400 वर्ग गज प्लॉट मांग रही थी. महिला साल 2016 में पति के साथ उनके घर पर आई थी और पीड़ित के गांव के पास की होना बताकर किराए पर मकान मांगा था. आरोपी महिला और पीड़ित के पारिवारिक संबंध धीरे-धीरे बढ़ते गए. पीड़ित के व्यवसाय का पता चलने पर आरोपी महिला ने धीरे-धीरे जरूरत और मजबूरी बताकर लाखों रुपए ले लिए. इसके साथ ही लाखों रुपए के गहने भी खरीदवाकर ले लिए.

आरोपी का पति हेड कांस्टेबल

आरोपी महिला का पति राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है, जो कि टोंक जिले में तैनात है. आरोपी महिला प्रियंका चौधरी ने मिसेज इंडिया राजस्थान 2019 का खिताब जीता था. फिलहाल, श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. एक व्यवसायी को हनी ट्रैप मामले (Honey trapping) में फंसाने की धमकी देकर ठगी मामले में पुलिस ने पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान 2019 को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पर दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है.

श्याम नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था, जिसे शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित घासीलाल चौधरी ने श्याम नगर थाने में आरोपी प्रियंका चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला ने अपनी लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसाय को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें. गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता कलंकित, 4 शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप

पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला 400 वर्ग गज प्लॉट मांग रही थी. महिला साल 2016 में पति के साथ उनके घर पर आई थी और पीड़ित के गांव के पास की होना बताकर किराए पर मकान मांगा था. आरोपी महिला और पीड़ित के पारिवारिक संबंध धीरे-धीरे बढ़ते गए. पीड़ित के व्यवसाय का पता चलने पर आरोपी महिला ने धीरे-धीरे जरूरत और मजबूरी बताकर लाखों रुपए ले लिए. इसके साथ ही लाखों रुपए के गहने भी खरीदवाकर ले लिए.

आरोपी का पति हेड कांस्टेबल

आरोपी महिला का पति राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है, जो कि टोंक जिले में तैनात है. आरोपी महिला प्रियंका चौधरी ने मिसेज इंडिया राजस्थान 2019 का खिताब जीता था. फिलहाल, श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.