जयपुर. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, भारतीय वॉलीबॉल संघ और राजस्थान वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ को भारतीय वॉलीबॉल संघ का सीईओ बनाया गया है. भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव अनिल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय वॉलीबॉल संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति की शनिवार को बैठक आयोजित की गई.
ऑनलाइन आयोजित हुई इस कार्यकारिणी की बैठक में भारतीय वॉलीबॉल संघ ने रामावतार सिंह जाखड़ को भारतीय वॉलीबॉल संजय का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है. साथ ही एस वासुदेवन को संघ का चेयरमैन बनाया गया है. इस बैठक में वॉलीबॉल संघ ने कुछ बड़े निर्णय भी लिए, जिसके तहत वर्ष 2021 में भारतीय वॉलीबॉल संघ अपने स्तर पर भारतीय वॉलीबॉल लीग का आयोजन करेगा. इसके लिए एक गवर्निंग काउंसिल का गठन भी किया गया है. इसका चेयरमैन राम अवतार सिंह जाखड़ को बनाया गया है. इसके अलावा इस काउंसिल में 14 सदस्यों को शामिल किया गया है.
वहीं, भारतीय वॉलीबॉल संघ भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा जारी कोरोना नीति के अनुसार वर्ष 2020-21 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेगी. इसके अलावा बैठक में भारतीय वॉलीबॉल संघ और अन्य सब कमेटियों का भी गठन किया गया.
भारतीय वॉलीबॉल संघ के सीईओ पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद रामावतार जाखड़ ने बताया कि संघ ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में वॉलीबॉल खेल को नए स्तर पर लाने का उनका प्रयास रहेगा और वे खुद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं तो ऐसे में खिलाड़ियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.