जयपुर. कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर दौरे पर हैं. जहां वरिष्ठ से लेकर युवा और यहां तक की मंत्री दरबार भी उनसे मुलाकात कर हाजरी लगवा रहे हैं. ऐसे में पूर्व कांग्रेसी पदाधिकारी भला इससे क्यों पीछे रहते. भले ही उन्हें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नहीं बुलाया गया हो, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने अजय माकन के सामने हाजरी लगा ही दी.
पीसीसी मुख्यालय पर सोमवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन की क्लास में कांग्रेसी विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों की हाजरी लगाई. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा का विषय पीसीसी के बाहर लगे बैनर-पोस्टर को लेकर रही. जहां सबसे ज्यादा पुराने कांग्रेसी या यूं कहे पूर्व पदाधिकारी अपने आप को नए प्रदेश प्रभारी के सामने पेश करने के लिए पोस्टर चस्पा कर खुदकी मौजूदगी दिखाई. ताकि भविष्य में उनकी ओर भी ध्यान दिया जाएं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: 4 करोड़ की दवा से हो रहा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित बच्चे का उपचार, देश में इस तरह का ये दूसरा मामला
इन पोस्टरों में पार्टी के कई संगठनों और बोर्डों के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन महासचिव-पूर्व सचिव और सदस्य सहित कई पूर्व नेताओं के पोस्टर पीसीसी की दीवार के अलावा सामने दुकानों के ऊपर अटे पड़े थे. इसके अलावा इन पोस्टरों में गौर करने वाली एक ये भी बात थी कि इनमें वर्तमान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की बजाए पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के पोस्टर ज्यादा लगे नजर आएं. जबकि वर्तमान अध्यक्ष के पोस्टर नाम मात्र थे.