जयपुर. पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार नियुक्त हुए निरंजन आर्य को आज पारंपरिक रूप से विदाई दी गई. कर्मचारियों ने विंटेज कार की बग्गी में बिठाकर निरंजन आर्य को यह विदाई दी. इस दौरान आर्य ने Etv Bharat से खास बातचीत में कहा कि इस लंबे सफर में पूरी टीम ने मेरा साथ दिया और मैंने जो कुछ काम किया उससे मैं संतुष्ट हूं. आगे भी जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे इसी तरीके से पूरा करूंगा.
बग्गी में बैठा कर दी विदाईः मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने पर निरंजन आर्य को स्टाफ की तरफ से सचिवालय से बग्गी में बैठा कर विदाई दी गई. कर्मचारियों ने निरंजन आर्य के समर्थन में नारेबाजी की. इससे पहले निरंजन आर्य ने नवनियुक्त मुख्य सचिव उषा शर्मा को कार्यभार सौंपा. इसके बाद निरंजन आर्य जैसे ही चेंबर से बाहर निकले तोड़ उनके पैरों में गुलाब के फूल बिछाए गए और सचिवालय परिसर में खड़ी विंटेज कार की बग्गी में बिठाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सचिवालय कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने निरंजन आर्य को विदाई दी.
हर वर्ग की मदद करने की कोशिशः निरंजन आर्य के साथ इस दौरान उनकी पत्नी संगीता आर्य भी मौजूद रही. आर्य ने अपनी विदाई पर बात करते हुए कहा कि एक लंबे समय तक उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें उन्होंने कोशिश करी की हर उस वर्ग की वह मदद कर पाए जो भी उनके पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचा है. आर्य ने कहा कि इस लंबे समय के मेरे काम से में पूरी तरीके से संतुष्ट हूं और आगे भी जो जिम्मेदारी मुझे सरकार की तरफ से दी जाएगी या दी गई है, उससे में पूरी शिद्दत के साथ पूरा करूंगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की नई मुख्य सचिव IAS उषा शर्मा, निरंजन आर्य सीएम के सलाहकार
निरंजन आर्य से पहले तत्कालीन मुख्य सचिव ओपी मीणा की भी इसी तरीके से बग्गी में बिठा कर विदाई दी गई थी. हालांकि इस बीच में डीबी गुप्ता और राजीव स्वरूप मुख्य सचिव रहे, लेकिन उनकी इस तरह से पारंपरिक विदाई नहीं हुई थी.