ETV Bharat / city

पार्टी और संगठन में वसुंधरा राजे ने बढ़ाई सक्रियता, जिलों में भाजपा नेताओं के पास आए राजे के फोन - Former Chief Minister Vasundhara Raje

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों भाजपा के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को अचानक फोन कर उनकी और परिवार की कुशलक्षेम पूछ रही हैं. इस दौरान राजे क्षेत्र में बीजेपी संगठन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी भी ले रही हैं. हालाही में राजे ने सिरोही जिले के एससी मोर्चा अध्यक्ष और बीजेपी जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल के साथ भी फोन पर बात कीं और उनसे क्षेत्र और परिवार के बारे जानकारी लीं, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
वसुंधरा राजे फोन कर पूछ रही भाजपा नेताओं का हालचाल
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:24 PM IST

जयपुर. कोरोना और लॉकडाउन के चलते पिछले करीब ढाई माह से राजस्थान से दूर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों पार्टी और संगठन में काफी सक्रिय दिख रही हैं. खासतौर पर जिलों में संगठन के पदाधिकारियों के बीच राजे के आ रहे फोन कॉल चर्चा में हैं. हाल ही में वसुंधरा राजे ने सिरोही सहित कुछ जिलों में भाजपा के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को अचानक फोन कर उनकी और परिवार की कुशलक्षेम पूछ रही हैं.

वसुंधरा राजे फोन कर पूछ रही भाजपा नेताओं का हालचाल

इस दौरान क्षेत्र में बीजेपी संगठन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी भी ली गई. वहीं, क्षेत्र के अन्य पार्टियों से जुड़े नेताओं के कामकाज को लेकर भी जानकारी जुटाई गई. खास बात यह है कि इस बार वसुंधरा राजे के फोन जिन छोटे कार्यकर्ताओं के पास गए, उनमें से अधिकतर ऐसे थे, जिन्होंने अपनी राजनीति में पहली बार फोन पर वसुंधरा राजे से बात की है. यही कारण है कि जब फोन पर बात हुई तो यह नेता भी उत्साहित हुए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैडम आपको यहां सब लोग मिस करते हैं. सिरोही जिले के एससी मोर्चा अध्यक्ष और बीजेपी जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल के पास भी हालही में पूर्व मुख्यमंत्री का फोन आया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ऑडियो- वसुंधरा राजे और प्रकाश मेघवाल की फोन पर बात

मेघवाल से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के पास पहली बार पार्टी के इतने बड़े लीडर का फोन आया है. मेघवाल ने कहा कि जिले के कुछ और कार्यकर्ताओं के पास भी वसुंधरा जी ने बीते 1 सप्ताह के दौरान फोन किया है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

दरअसल, वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता रही हैं. लेकिन लंबे समय से प्रदेश भाजपा में हुए बदलाव में उनकी भूमिका कुछ खास नहीं रही. अब जिलों में भाजपा पदाधिकारियों के पास पहुंच रहे उनके फोन कॉल ने उनकी बढ़ती सक्रियता की ओर इशारा किया है, जो प्रदेश भाजपा में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

जयपुर. कोरोना और लॉकडाउन के चलते पिछले करीब ढाई माह से राजस्थान से दूर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों पार्टी और संगठन में काफी सक्रिय दिख रही हैं. खासतौर पर जिलों में संगठन के पदाधिकारियों के बीच राजे के आ रहे फोन कॉल चर्चा में हैं. हाल ही में वसुंधरा राजे ने सिरोही सहित कुछ जिलों में भाजपा के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को अचानक फोन कर उनकी और परिवार की कुशलक्षेम पूछ रही हैं.

वसुंधरा राजे फोन कर पूछ रही भाजपा नेताओं का हालचाल

इस दौरान क्षेत्र में बीजेपी संगठन की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी भी ली गई. वहीं, क्षेत्र के अन्य पार्टियों से जुड़े नेताओं के कामकाज को लेकर भी जानकारी जुटाई गई. खास बात यह है कि इस बार वसुंधरा राजे के फोन जिन छोटे कार्यकर्ताओं के पास गए, उनमें से अधिकतर ऐसे थे, जिन्होंने अपनी राजनीति में पहली बार फोन पर वसुंधरा राजे से बात की है. यही कारण है कि जब फोन पर बात हुई तो यह नेता भी उत्साहित हुए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैडम आपको यहां सब लोग मिस करते हैं. सिरोही जिले के एससी मोर्चा अध्यक्ष और बीजेपी जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल के पास भी हालही में पूर्व मुख्यमंत्री का फोन आया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ऑडियो- वसुंधरा राजे और प्रकाश मेघवाल की फोन पर बात

मेघवाल से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के पास पहली बार पार्टी के इतने बड़े लीडर का फोन आया है. मेघवाल ने कहा कि जिले के कुछ और कार्यकर्ताओं के पास भी वसुंधरा जी ने बीते 1 सप्ताह के दौरान फोन किया है.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

दरअसल, वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता रही हैं. लेकिन लंबे समय से प्रदेश भाजपा में हुए बदलाव में उनकी भूमिका कुछ खास नहीं रही. अब जिलों में भाजपा पदाधिकारियों के पास पहुंच रहे उनके फोन कॉल ने उनकी बढ़ती सक्रियता की ओर इशारा किया है, जो प्रदेश भाजपा में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.