जयपुर. देश में लॉकडाउन पार्ट 3 के बाद भले ही कुछ बाजार और दुकानें खुली हो, लेकिन आम दुकानदार और जनता की आर्थिक रूप से हालात अब भी खस्ताहाल है. इस बीच केश कलाकारों के लिए आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग भी की जा रही है. राजस्थान केश कला बोर्ड जयपुर के अध्यक्ष रहे मोहन मोरवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे केश कलाकारों, सैलून कर्मियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: अपना खून-पसीना बहाकर अनाज उगाता है किसान, सब्सिडी की आलोचना करना गलत: सचिन पायलट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए पत्र में मोरवाल ने कोरोना संकट के बीच कलाकारों की आर्थिक स्थिति और आगे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की है. मोरवाल के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के चलते केश कलाकारों के रोजगार पर व्यापक असर हुआ है और इसका बुरा और दूरगामी परिणाम कई माह तक रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- नागौर में बढ़ रहा सुसाइड का आंकड़ा, सोमवार को एक विवाहिता ने दी जान, पुलिस लाइन में मिला कांस्टेबल का शव
ऐसे में सभी केश कलाकारों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और अधिकतर क्षेत्रों में केश कलाकारों को लॉकडाउन में छूट नहीं मिलने से भी उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार केश कलाकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड और परिवार का जीवन बीमा तो कराए और साथ ही वर्तमान में इनके सामने उत्पन्न बिजली पानी किराया आदि की समस्याओं से निजात पहुंचाने की कोशिश भी की जाए.