ETV Bharat / city

बयानबाजी छोड़ अपना कर्तव्य निभाएं मुख्यमंत्री: अरुण चतुर्वेदी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वह बयानबाजी छोड़, दूसरे राज्य में फंसे राजस्थान के लोगों को प्रदेश तक लाने का काम करें. ताकि उन पीड़ित लोगों को राहत मिल सके. इसके साथ ही अरुण चतुर्वेदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों में लाखों की संख्या में फंसे लोगों को राहत दिए जाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री का आभार भी जताया है.

rajasthan news, hindi news, corona virus,  Former BJP state president Arun Chaturvedi
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का मुख्यमंत्री गहलोत से आग्रह
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर. लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में प्रवासी मजदूरों और लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने को लेकर राजनीति चरम पर थी, लेकिन बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में छूट मिली. जिसके बाद अब भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर दबाव की राजनीति शुरू कर दी है.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वह इस मामले में बयान बाजी छोड़, दूसरे राज्य में फंसे राजस्थान के लोगों को प्रदेश तक लाने का काम करें. ताकि उन पीड़ित लोगों को राहत मिल सके.

अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में बार-बार केंद्र द्वारा अनुमति नहीं मिलने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी टाल रहे थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस काम को तत्परता से करते हुए मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेशों में फंसे राजस्थान के मजदूर व अन्य लोगों को पूरी सावधानी के साथ राजस्थान लेकर आए और उनके घर तक पहुंचाए.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की

इसके साथ ही अरुण चतुर्वेदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों में लाखों की संख्या में फंसे लोगों को राहत दिए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया है. चतुर्वेदी के अनुसार केंद्र सरकार ने उन तमाम मजदूरों और अन्य लोगों की पीड़ा समझी, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर ना पहुंचकर अलग-अलग राज्यों और जिलों में फंसे हैं. उनकी इसी पीड़ा का समाधान करते हुए बुधवार रात केंद्र सरकार ने यह छूट जारी की है.

जयपुर. लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में प्रवासी मजदूरों और लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने को लेकर राजनीति चरम पर थी, लेकिन बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में छूट मिली. जिसके बाद अब भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर दबाव की राजनीति शुरू कर दी है.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वह इस मामले में बयान बाजी छोड़, दूसरे राज्य में फंसे राजस्थान के लोगों को प्रदेश तक लाने का काम करें. ताकि उन पीड़ित लोगों को राहत मिल सके.

अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में बार-बार केंद्र द्वारा अनुमति नहीं मिलने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी टाल रहे थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह इस काम को तत्परता से करते हुए मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेशों में फंसे राजस्थान के मजदूर व अन्य लोगों को पूरी सावधानी के साथ राजस्थान लेकर आए और उनके घर तक पहुंचाए.

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की

इसके साथ ही अरुण चतुर्वेदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों में लाखों की संख्या में फंसे लोगों को राहत दिए जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया है. चतुर्वेदी के अनुसार केंद्र सरकार ने उन तमाम मजदूरों और अन्य लोगों की पीड़ा समझी, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर ना पहुंचकर अलग-अलग राज्यों और जिलों में फंसे हैं. उनकी इसी पीड़ा का समाधान करते हुए बुधवार रात केंद्र सरकार ने यह छूट जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.