ETV Bharat / city

आमागढ़ प्रकरण : गलता इलाके के वनपाल ने किरोड़ी के गनमैन के खिलाफ कराई FIR...राजकार्य में बाधा डालने का मामला - Police Headquarters

आमागढ़ मामले (amagadh case) में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena) को घेरने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर थाना में वन विभाग (Forest department) के वनपाल की ओर से किरोड़ी के गनमैन (gunman) और अन्य लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है.

आमागढ़ प्रकरण
आमागढ़ प्रकरण
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:40 PM IST

जयपुर. आमागढ़ किले (Amagarh Fort ) पर झंडा फहराने और मंदिर में पूजा करने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena) के गनमैन हेमराज की खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने (hindrance in official work) का मामला दर्ज किया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने (transport nagar police station) में सूरजपोल नाका के वनपाल श्रवण सिंह ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गनमैन हेमराज सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और वन विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास की एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आदर्श नगर थाने के एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल को सौंपी है.

वनपाल श्रवण सिंह ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह अपनी टीम के साथ गलता गेट की पहाड़ियों में स्थित आमागढ़ किले के पास ड्यूटी पर तैनात था. आमागढ़ किले को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए वन विभाग ने सूरजपोल नाके पर आमागढ़ किले के गेट पर ताला लगा रखा था.

पढ़ें- सांसद किरोड़ी लाल ने फहराया मीणा समाज का झंडा, जानिए क्या है सियासी विवाद

पढ़ें- सांसद किरोड़ी रिहा : झंडा लगाने के लिए 7 KM बीहड़ में चले किरोड़ी...ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत गाकर की थी मीणा को छोड़ने की मांग

इसी दौरान राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ 7-8 लोग गलता के जंगल के रास्ते वहां पहुंचे और जबरदस्ती आमागढ़ किले का गेट खोलने के लिए गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस पर वहां तैनात वन विभाग की टीम ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की की. जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों को चोट भी आई.

जब वन विभाग की टीम ने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को रोकने की कोशिश की तो उनके गनमैन हेमराज और अन्य लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और आला अधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया.

मौके पर उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके गनमैन हेमराज सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और वन विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि एफआईआर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है इसलिए उसे जांच के लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch ) को भेजा गया है.

क्या है आमागढ़ का पूरा मामला

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ियों पर एक मंदिर है. मीणा समाज का दावा है कि यह उनके पूर्वजों का पवित्र स्थल है. कुछ दिन पहले यहां मूर्तियां खंडित मिली थीं और भगवा ध्वज फहराया हुआ मिला था. इस पर विधायक रामकेश मीणा ने भगवा ध्वज फाड़ दिया था. इस मामले में बयानबाजी भी हुई. बाद में राज्यसभा सांसद ने इस प्रतिबंधित इलाके में जाकर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन भारी दबाव में पुलिस को मीणा को रिहा करना पड़ा था. लेकिन पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. अब वन विभाग की ओर से मीणा के गनमैन हेमराज पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

जयपुर. आमागढ़ किले (Amagarh Fort ) पर झंडा फहराने और मंदिर में पूजा करने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meena) के गनमैन हेमराज की खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने (hindrance in official work) का मामला दर्ज किया गया है.

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाने (transport nagar police station) में सूरजपोल नाका के वनपाल श्रवण सिंह ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के गनमैन हेमराज सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और वन विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास की एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आदर्श नगर थाने के एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल को सौंपी है.

वनपाल श्रवण सिंह ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह अपनी टीम के साथ गलता गेट की पहाड़ियों में स्थित आमागढ़ किले के पास ड्यूटी पर तैनात था. आमागढ़ किले को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए वन विभाग ने सूरजपोल नाके पर आमागढ़ किले के गेट पर ताला लगा रखा था.

पढ़ें- सांसद किरोड़ी लाल ने फहराया मीणा समाज का झंडा, जानिए क्या है सियासी विवाद

पढ़ें- सांसद किरोड़ी रिहा : झंडा लगाने के लिए 7 KM बीहड़ में चले किरोड़ी...ग्रामीण महिलाओं ने लोकगीत गाकर की थी मीणा को छोड़ने की मांग

इसी दौरान राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ 7-8 लोग गलता के जंगल के रास्ते वहां पहुंचे और जबरदस्ती आमागढ़ किले का गेट खोलने के लिए गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस पर वहां तैनात वन विभाग की टीम ने जब उन्हें रोकना चाहा तो उन लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की की. जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों को चोट भी आई.

जब वन विभाग की टीम ने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को रोकने की कोशिश की तो उनके गनमैन हेमराज और अन्य लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और आला अधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया.

मौके पर उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके गनमैन हेमराज सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और वन विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. क्योंकि एफआईआर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है इसलिए उसे जांच के लिए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch ) को भेजा गया है.

क्या है आमागढ़ का पूरा मामला

जयपुर में आमागढ़ की पहाड़ियों पर एक मंदिर है. मीणा समाज का दावा है कि यह उनके पूर्वजों का पवित्र स्थल है. कुछ दिन पहले यहां मूर्तियां खंडित मिली थीं और भगवा ध्वज फहराया हुआ मिला था. इस पर विधायक रामकेश मीणा ने भगवा ध्वज फाड़ दिया था. इस मामले में बयानबाजी भी हुई. बाद में राज्यसभा सांसद ने इस प्रतिबंधित इलाके में जाकर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन भारी दबाव में पुलिस को मीणा को रिहा करना पड़ा था. लेकिन पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. अब वन विभाग की ओर से मीणा के गनमैन हेमराज पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.