ETV Bharat / city
राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात - 35 people died in rajasthan
राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से अधिक 575 एमएम बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश की वजह सरकारी और निजी विद्यालयों मे छुट्टियां भी घोषित कर दी गई है.
Flood situation in rajasthan, राजस्थान में बाढ़ के हालात
By
Published : Aug 17, 2019, 10:32 AM IST
जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में अभी तक सामान्य से अधिक करीब 575 एमएम बारिश हुई है. ऐसे में उदयपुर, कोटा, हाड़ौती और बारां में बारिश से हाल-बेहाल है.
मौसम विभाग की माने तो विभाग के ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 22 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही आमजन को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है. वहीं कई जगह पर एनडीआरएफ और सेना के जवानों की मदद लेकर रेस्क्यू कार्य भी चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः जयपुर समेत 4 जिलों की अब 2 साल तक बुझेगी प्यास, बीसलपुर बांध में भरा 313 RL मीटर पानी
अब तक भारी बारिश के कारण प्रदेश में सरकारी आकड़ों की मुताबिक 35 लोगों की मौत भी हो गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने गुजरात के गांधीनगर एयरफोर्स और स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा है. कोटा के कौथुन में सेना की मदद से बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है. बता दें कि बारां में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शुक्रवार को जिले में ndrf की टीम ने बस में फसें लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया था. ऐसे में पूरे प्रदेश में जंहा बाढ़ जैसे हालात है. वहीं टीम के 800 जवानों के द्वारा रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई जा रही है और राहत कार्य भी जारी है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर बाईपास पुलिया से गिरा, चालक की मौत
बात करे जोधपुर की तो वहां पर भी बाढ़ जैसे हालात है और उधर लगातार बचाव कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर बारां और झालावाड़ में बारिश के कहर को देखते हुए सभी स्कूलों को छुट्टी दे दी गई है. बारिश का कहर इतना है कि कई जगह पर सड़क मार्ग से संपर्क तो तो कई जगह हवाई और रेल यातयात का संपर्क भी टूट गया है.
इसे भी पढ़ेंः जोधपुर : बेखौफ घूमते अपराधी आए दिन करते है गैंगवार, पुलिस भी पकड़ने में नाकाम
पिछले 24 घंटो में यंहा बरसे मेघ (मिमि)
अजमेर 12.1, भीलवाड़ा 117.1, जयपुर 8.8, सीकर 27.2, कोटा 58.0, चित्तौड़गढ़ 124.0, डबोक 79.8, जोधपयर 33.8 और माउंट आबू 118.0.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
सरकारी आकड़ों के मुताबिक कुल मौत
सीकर -6, जयपुर -3, भीलवाड़ा -3, पाली 1, जोधपुर 1, बारां 3, बूंदी 2, धौलपुर 1, अजमेर 4, चित्तौड़गढ़ 1, नागौर 2, कोटा 1, उदयपुर 3, भरतपुर 1 और झालावाड़ 3.
जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में अभी तक सामान्य से अधिक करीब 575 एमएम बारिश हुई है. ऐसे में उदयपुर, कोटा, हाड़ौती और बारां में बारिश से हाल-बेहाल है.
मौसम विभाग की माने तो विभाग के ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 22 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही आमजन को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है. वहीं कई जगह पर एनडीआरएफ और सेना के जवानों की मदद लेकर रेस्क्यू कार्य भी चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः जयपुर समेत 4 जिलों की अब 2 साल तक बुझेगी प्यास, बीसलपुर बांध में भरा 313 RL मीटर पानी
अब तक भारी बारिश के कारण प्रदेश में सरकारी आकड़ों की मुताबिक 35 लोगों की मौत भी हो गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने गुजरात के गांधीनगर एयरफोर्स और स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा है. कोटा के कौथुन में सेना की मदद से बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है. बता दें कि बारां में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शुक्रवार को जिले में ndrf की टीम ने बस में फसें लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया था. ऐसे में पूरे प्रदेश में जंहा बाढ़ जैसे हालात है. वहीं टीम के 800 जवानों के द्वारा रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई जा रही है और राहत कार्य भी जारी है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर बाईपास पुलिया से गिरा, चालक की मौत
बात करे जोधपुर की तो वहां पर भी बाढ़ जैसे हालात है और उधर लगातार बचाव कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर बारां और झालावाड़ में बारिश के कहर को देखते हुए सभी स्कूलों को छुट्टी दे दी गई है. बारिश का कहर इतना है कि कई जगह पर सड़क मार्ग से संपर्क तो तो कई जगह हवाई और रेल यातयात का संपर्क भी टूट गया है.
इसे भी पढ़ेंः जोधपुर : बेखौफ घूमते अपराधी आए दिन करते है गैंगवार, पुलिस भी पकड़ने में नाकाम
पिछले 24 घंटो में यंहा बरसे मेघ (मिमि)
अजमेर 12.1, भीलवाड़ा 117.1, जयपुर 8.8, सीकर 27.2, कोटा 58.0, चित्तौड़गढ़ 124.0, डबोक 79.8, जोधपयर 33.8 और माउंट आबू 118.0.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
सरकारी आकड़ों के मुताबिक कुल मौत
सीकर -6, जयपुर -3, भीलवाड़ा -3, पाली 1, जोधपुर 1, बारां 3, बूंदी 2, धौलपुर 1, अजमेर 4, चित्तौड़गढ़ 1, नागौर 2, कोटा 1, उदयपुर 3, भरतपुर 1 और झालावाड़ 3.
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है,,, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हो गए,,,, उदयपुर, कोटा ,हाड़ौती, बारां में बारिश से हाल बेहाल है,,,,,, कई जगह लर स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है,,,,,,, तो कई जगह ndrf और सेना के जवानों की मदद लेकर रेस्क्यू भी किया जा रहा है,,, वही मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है,,,,,,,वही बारिश के कहर ससे प्रदेश में अभी तक कुल 35मौत भी हो चुकी है,,,,,,
Body:जयपुर- राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश बारिश का कहर जारी है,,,,, ऐसी मैं भी तक सामान्य से अधिक 575 जीवन बारिश होने से कोई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हो गए है ,,,,,,,अब तक भारी बारिश के कारण प्रदेश में सरकारी आकड़ो की मुताबिक 35 लोगो की मौत भी हो गई है,,,,,, प्रदेश के आपका प्रबंधन विभाव ने गुजरात के गांधीनगर एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट मोड़ पर भी रखा है,,,,,, कोटा के कौथुन में सेना की मदद से बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू भी किया जा रहा है,,,,,, वह बात कर एक बारां जिले की तो वहां पर भी बाढ़ जैसे हालात बन हुए है,,,,,,शुक्रवार के दिन बारां में ndrf की टीम द्वारा बसों में फसे लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था,,,,, ऐसे में पूरे प्रदेश में जंहा जंहा बाढ़ जैसे हालात,,,वंहा ndrf के 800 जवानों के द्वारा रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई जा रही है,,,,,,, और राहत के कार्य भी जारी है,,,,,,, बात करे जोधपुर की तो वंहा पर भी बाढ़ जैसे हालात है,,,, और उधर लगातार बचाव कार्य जारी है,,,,, मौसम विभाग की माने को विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 22 जिलो में भी भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है,,,, तो वही विभाग की और से आमजन को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई है,,,,,,,,वंही दूसरी1 और बारां और झालावाड़ जिले में बारिश के कहर से सभी स्कूलों की छुट्टी भी दे दी गई है,,,,,,,वही बारिश का कहर इतना है कि कई जगह पर सड़क मार्ग से संपर्क तो कई जगह हवाई और रेल यातयात का संपर्क भी टूट गया है,,,,,,,
पिछले 24 घंटो में यंहा बरसे मेघ (मि मि)
अजमेर 12.1
भीलवाड़ा 117.1
जयपुर 8.8
सीकर 27.2
कोटा 58.0
चित्तौड़गढ़ 124.0
डबोक 79.8
जोधपयर 33.8
माउंट आबू 118.0
सरकारी आकड़ो के मुताबिक कुल मौत
सीकर -6
जयपुर -3
भीलवाड़ा -3
पाली 1
जोधपुर 1
बारां 3
बूंदी 2
धौलपुर 1
अजमेर 4
चित्तौड़गढ़ 1
नागौर 2
कोटा 1
उदयपुर 3
भरतपुर 1
झालावाड़ 3
Conclusion: