जयपुर. शहर के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर लगातार बना हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 1 महीने की बात की जाए तो शहर के एयरपोर्ट की विजिबिलिटी बिल्कुल कम है. जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर बना हुआ है.
ऐसे में शनिवार सुबह को एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर देखने को मिला. जिसके चलते करीब आधा दर्जन फ्लाइट अपने समय से एयरपोर्ट पर लेट पहुंची और लेट रवाना हुई. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब जयपुर से चलने वाली एक्सप्रेस रेल होशंगाबाद स्टेशन पर 2 मिनट तक ठहरेंगी
बता दें कि इसको लेकर कई बार यात्रियों द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दी जा चुकी है. लेकिन प्रशासन की ओर से इसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा है. वहीं फ्लाइट के रद्द और लेट होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यह सभी प्रवाधान केवल कागजों में ही सिमट कर रह जा रहे हैं और इसका खामियाजा सीधे तौर पर यात्रियों को उठाना पड़ रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी हो रहा फेल
बता दें कि 2 साल पहले जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते टैग 3 सिस्टम लगाया गया था. लेकिन वह सिस्टम पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं टैग 3 सिस्टम के अंतर्गत यदि पायलट को 75 मीटर की विजिबिलिटी मिलती है तो वह पायलेट फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर पाता है. लेकिन अब यह सिस्टम फेल हो रहा है और इसके अंतर्गत विजिबिलिटी ना के बराबर ही आ रही है.
जिसकी वजह से पायलट को फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंड करने में काफी परेशानी होती है और इससे फ्लाइट का शेड्यूल बिगड़ जाता है. विजिबिलिटी कम में फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंड करने के लिए कुछ ही पायलटों को टैग 3 ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी फ्लाइट्स के लेट होने का सिलसिला नहीं थम रहा है.
यह फ्लाइट हुई अपने समय से लेट
- जयपुर से कोलकता जाने वाली एयर इंडिया की A1- 736 , दोपहर 12 बजकर15 मिनट पर जाती है कोलकता, लेकिन शनिवार को 1 बजकर 50 मिनट पर गई.
- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914 शाम 4 बजकर 45 मिनट पर जाती है हैदराबाद, लेकिन शनिवार को 8 बजकर 25 पर जाएगी
- जयपुर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की 6e-913 दोपहर 1बजकर 45 मिनट पर जाती है वाराणासी, लेकिन शनिवार को 4 बजकर 30 मिनट पर गई
- मुम्बई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया की A1-611, 1 बजकर 15 मिनट पर आती है जयपुर, लेकिन शनिवार को 2 बजकर 30 मिनट पर गई
- वाराणसी से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914, 5 बजकर 15 मिनट पर आती है जयपुर, शनिवार को 8 बजे आएगी
- पुणे से जयपुर आने वाली एयर एशिया की 15-1426 , 7 बजकर मिनट पर 25 आती है जयपुर, लेकिन शनिवार को 8 बजकर 30 मिनट पर आएगी