जयपुर. प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में इस अवसर पर झंडारोहण किया गया. कोरोना महामारी के कारण लोगों ने समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की.
जयपुर में स्थित सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों ने कर्मचारियों की मौजूदगी में झंडा फहराया. जल भवन, सहकारिता विभाग, विद्युत भवन और अपैक्स बैंक में भी झंडा फहराया गया. सहकारिता मंत्री ने अपने निवास स्थान पर झंडारोहण किया.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सिविल लाइंस स्थित निवास पर झंडारोहण किया. आंजना को पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी. आंजना ने सभी लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर मंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव और अपेक्स बैंक के प्रशासक कुंजीलाल मीणा ने अपेक्स बैंक परिसर में ध्वजारोहण किया. कुंजीलाल मीणा ने राजफैड परिसर में भी झंडारोहण किया. इस दौरान राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा औक अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
वहीं, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने शनिवार को नेहरू सहकार भवन पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सहकारिता विभाग राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय से कई संस्थानों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे. सभी को मिठाई भी बांटी गई.
पढ़ें- 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जल भवन में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया. मुख्य अभियंता ग्रामीण आरके मीणा और मुख्य अभियंता प्रशासन संदीप शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित किया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई. जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने पुराना पावर हाउस में ध्वजारोहण किया.