ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के प्रस्ताव पर प्रदेश के 5 और मेडिकल कॉलेजों को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:34 AM IST

प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पहल के बाद राजस्थान देश का संभवत: पहला ऐसा राज्य होगा, जहां लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापति होंगे.

जयपुर की खबर, medical colleges, पांच मेडिकल कॉलेज, state government proposal
देश का पहला ऐसा राज्य जहां संभवत: जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में सीएम अशोक गहलोत की पहल पर केन्द्र ने राज्य के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पहल से आने वाले समय में राजस्थान देश का संभवतः पहला ऐसा राज्य होगा. जहां के लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे.

बता दें कि सवाई माधोपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, टोंक और दौसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए केन्द्र से स्वीकृति मिल गई है. इसी के साथ अब प्रदेश के कुल 33 में 30 जिले ऐसे हो गए हैं, जहां पहले से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं अथवा उन्हें स्थापित करने के संबंध में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. बता दें कि मात्र राजसमंद, जालौर और प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले हैं, जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है.

केन्द्र के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है. सभी नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक के लिए 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन पर खर्च होने वाले कुल 1 हजार 625 करोड़ रुपए में से 60 प्रतिशत केन्द्र तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही और बूंदी में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी.

पढ़ें: राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ. खानू खान बुधवाली, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव को इसी साल मई में मंजूरी मिली थी. पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, प्रत्येक में एमबीबीएस की इन 50-50 अतिरिक्त सीटों के लिए आधारभूत ढांचे के रूप में 420 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में सीएम अशोक गहलोत की पहल पर केन्द्र ने राज्य के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पहल से आने वाले समय में राजस्थान देश का संभवतः पहला ऐसा राज्य होगा. जहां के लगभग सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे.

बता दें कि सवाई माधोपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, टोंक और दौसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए केन्द्र से स्वीकृति मिल गई है. इसी के साथ अब प्रदेश के कुल 33 में 30 जिले ऐसे हो गए हैं, जहां पहले से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं अथवा उन्हें स्थापित करने के संबंध में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. बता दें कि मात्र राजसमंद, जालौर और प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले हैं, जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है.

केन्द्र के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है. सभी नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक के लिए 325 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन पर खर्च होने वाले कुल 1 हजार 625 करोड़ रुपए में से 60 प्रतिशत केन्द्र तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही और बूंदी में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी.

पढ़ें: राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ. खानू खान बुधवाली, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव को इसी साल मई में मंजूरी मिली थी. पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, प्रत्येक में एमबीबीएस की इन 50-50 अतिरिक्त सीटों के लिए आधारभूत ढांचे के रूप में 420 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Intro:
राज्य सरकार के प्रस्ताव पर प्रदेश में
पांच और मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी , प्रदेश के सम्भवतः सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज वालाज वाला देश का पहला राज्य

जयपुर,
एंकर:- प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर केन्द्र ने राज्य के पांच और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान देश का संभवतः पहला ऎसा राज्य होने जा रहा है जहां के करीब-करीब सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने जा रहे हैं। सवाई माधोपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, टोंक तथा दौसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने केन्द्र से स्वीकृत हो गए हैं।
इसी के साथ अब प्रदेश के कुल 33 में 30 जिले ऎसे हो गए हैं जहां पहले से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं अथवा उन्हें स्थापित करने के संबंध में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मात्र राजसमंद, जालौर तथा प्रतापगढ़ ही ऎसे जिले रहे हैं जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। राजसमंद में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है। सभी नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक के लिए 325 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इन पर खर्च होने वाले कुल 1625 करोड़ रूपए में से 60 प्रतिशत केन्द्र तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी।
उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर,
श्रीगंगानगर, सिरोही तथा बूंदी में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी।
प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को इसी साल मई में मंजूरी मिली थी। पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, प्रत्येक में एमबीबीएस की इन 50-50 अतिरिक्त सीटों के लिए आधारभूत ढांचे के रूप में 420 करोड़ रूपए खर्च होंगे। Body:VoConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.