जयपुर. परिवहन विभाग की तरफ से 2 दिन पहले जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में बंद किए गए फिटनेस केन्द्रों को अब दोबारा से शुरू किया गया है. बता दें कि इस मामले में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी नाराजगी जताई थी. जिसके बाद अब परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने आदेश जारी करते हुए जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के साथ ही प्राइवेट सेंटरों पर भी फिटनेस केन्द्रों को शुरू कराने के आदेश जारी किए है.
दरअसल परिवहन विभाग की ओर से 2 दिन पहले फिटनेस केन्द्रों को बंद कर दिया गया था. जिसे अब फिर से जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने भारी विरोध करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की थी. साथ ही सड़कों पर आकर विरोध करने की भी चेतावनी दी थी. जिसके बाद परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने अधिकारियों को मौके पर आदेश देते हुए पुराने आदेश को निरस्त करने के निर्देश भी दे दिए हैं.
पढ़ेंः कांग्रेस ने 49 निकायों और निगमों में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
जानकारी के अनुसार एआरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा की ओर से 2 दिन पहले जगतपुरा परिवहन कार्यालय में बड़े वाहनों की फिटनेस जांच नहीं होने के आदेश जारी किए गए थे. इसके बाद ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग का जमकर विरोध किया था. इस मामले में ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह राठौड़ ने कहा था कि जयपुर से बगरू में जाकर फिटनेस कराने पर करीब 5000 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ता है.
पढे़ंः केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 21 और 28 नवंबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
जिसको लेकर अब परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए दोबारा से ही जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में फिटनेस कराने के मौखिक निर्देश भी जारी कर दिए है. आरटीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जगतपुरा आरटीओ के कार्यालय के साथ ही प्राइवेट सेंटरों पर भी फिटनेस हो सकेगी. ऐसे में आमजन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर भी विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है.