जयपुर. राजधानी में मंगलवार को राहुल गांधी के दौरे के दौरान नेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही चलती नजर आई. जुबान भी ऐसी फिसली की हिंदुस्तान और देश को कांग्रेस और भाजपा के नेता अलग-अलग बताने लगे. मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में हुई युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कहा था जिसको भाजपा मुद्दा बनाने जा रही थी.
कांग्रेस नेता के भाषण पर चुटकी लेते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण से उनको एक जानकारी हुई. इस दौरान पूनिया यह कहना चाह रहे थे कि हिंदुस्तान और देश एक है, लेकिन वो भी राहुल गांधी की तरह ही गलती कर गए या फिर कहे कि राहुल गांधी की तरह ही उनकी भी जुबान फिसल गई. पूनिया ने कहा कि वो अब तक हिंदुस्तान और देश को अलग-अलग मानते थे. इसके बाद पूनिया ने गलती भी सुधारी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पढ़ें- केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी
उधर, राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि युवा हिंदुस्तान को बदल सकते हैं और देश को भी. हालांकि, बाद में राहुल गांधी ने भी अपनी गलती सुधार ली थी. लेकिन जिस गलती को लेकर भाजपा राहुल गांधी पर निशाना साध रही थी उसी गलती को खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी कर बैठे.