ETV Bharat / city

25 सितंबर को होगी कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक - Rajasthan Congress

कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक 25 सितंबर को जयपुर में आयोजित की जाएगी. इस बैठक के लिए जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे. वहीं, बैठक से पहले कृषि विधेयकों के विरोध में राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस, जन घोषणा समिति की बैठक, Public announcement committee meeting
कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:37 PM IST

जयपुर. 25 सितंबर को कांग्रेस पार्टी पूरे दिन एक्शन में रहेगी. पहले 12 बजे कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. इसके बाद जन घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी. जिसमें समिति के सदस्य मंत्रियों से चुनावी घोषणा को लेकर फीडबैक लेंगे.

बता दें कि 21 जनवरी 2020 को बनी कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की बैठक आखिर 8 महीने बाद शुक्रवार 25 सितंबर को पहली बार बैठने जा रही है. जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह इसकी बैठक लेने शुक्रवार को जयपुर पहुंच रहे हैं.

ये पढ़ें: मेट्रो फेज 1B को लेकर CM गहलोत का बयान तथ्यहीन, झूठी वाहवाही के लिए कर दिया उद्घाटन : राजपाल सिंह शेखावत

प्रेस कॉनफ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, जन घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह मौजूद रहेंगे. इससे पहले कृषि विधेयकों के विरोध में राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले गुरुवार 24 सितंबर को होनी थी. लेकिन इसे स्थगित कर अब 25 सितंबर को कर दिया गया है. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और सदस्य मंत्रियों से उनके कामकाज का फीडबैक लेगी.

ये पढ़ें: Exclusive : कोविड के उपचार के लिए शुरू हो Online सेवाएं, राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध : अशोक लाहोटी

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के निर्देशों पर 2 अक्टूबर को राजस्थान की सरकार जनता के सामने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है. इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार बैठकर कर रहे हैं. अब 2 अक्टूबर को जन घोषणा पत्र का लेखा-जोखा देने से पहले जन घोषणा पत्र समिति जयपुर में बैठकर फीडबैक भी लेगी. सरकार के कामों की जानकारी ले की रिपोर्ट भी तैयार करेगी.

जयपुर. 25 सितंबर को कांग्रेस पार्टी पूरे दिन एक्शन में रहेगी. पहले 12 बजे कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. इसके बाद जन घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी. जिसमें समिति के सदस्य मंत्रियों से चुनावी घोषणा को लेकर फीडबैक लेंगे.

बता दें कि 21 जनवरी 2020 को बनी कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की बैठक आखिर 8 महीने बाद शुक्रवार 25 सितंबर को पहली बार बैठने जा रही है. जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह इसकी बैठक लेने शुक्रवार को जयपुर पहुंच रहे हैं.

ये पढ़ें: मेट्रो फेज 1B को लेकर CM गहलोत का बयान तथ्यहीन, झूठी वाहवाही के लिए कर दिया उद्घाटन : राजपाल सिंह शेखावत

प्रेस कॉनफ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, जन घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह मौजूद रहेंगे. इससे पहले कृषि विधेयकों के विरोध में राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले गुरुवार 24 सितंबर को होनी थी. लेकिन इसे स्थगित कर अब 25 सितंबर को कर दिया गया है. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और सदस्य मंत्रियों से उनके कामकाज का फीडबैक लेगी.

ये पढ़ें: Exclusive : कोविड के उपचार के लिए शुरू हो Online सेवाएं, राजनीतिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध : अशोक लाहोटी

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के निर्देशों पर 2 अक्टूबर को राजस्थान की सरकार जनता के सामने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है. इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार बैठकर कर रहे हैं. अब 2 अक्टूबर को जन घोषणा पत्र का लेखा-जोखा देने से पहले जन घोषणा पत्र समिति जयपुर में बैठकर फीडबैक भी लेगी. सरकार के कामों की जानकारी ले की रिपोर्ट भी तैयार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.