जयपुर. 25 सितंबर को कांग्रेस पार्टी पूरे दिन एक्शन में रहेगी. पहले 12 बजे कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. इसके बाद जन घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी. जिसमें समिति के सदस्य मंत्रियों से चुनावी घोषणा को लेकर फीडबैक लेंगे.
बता दें कि 21 जनवरी 2020 को बनी कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति की बैठक आखिर 8 महीने बाद शुक्रवार 25 सितंबर को पहली बार बैठने जा रही है. जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह इसकी बैठक लेने शुक्रवार को जयपुर पहुंच रहे हैं.
प्रेस कॉनफ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, जन घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह मौजूद रहेंगे. इससे पहले कृषि विधेयकों के विरोध में राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले गुरुवार 24 सितंबर को होनी थी. लेकिन इसे स्थगित कर अब 25 सितंबर को कर दिया गया है. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जन घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और सदस्य मंत्रियों से उनके कामकाज का फीडबैक लेगी.
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के निर्देशों पर 2 अक्टूबर को राजस्थान की सरकार जनता के सामने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करने जा रही है. इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार बैठकर कर रहे हैं. अब 2 अक्टूबर को जन घोषणा पत्र का लेखा-जोखा देने से पहले जन घोषणा पत्र समिति जयपुर में बैठकर फीडबैक भी लेगी. सरकार के कामों की जानकारी ले की रिपोर्ट भी तैयार करेगी.