जयपुर. राजधानी में जयपुर दूरसंचार सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीएसएनएल उपभोक्ताओं की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जयपुर में पीजीएमटीडी कार्यालय के कॉफ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में सांसद रामचरण बोहरा के साथ बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप गोविल, प्रधान महाप्रबंधक एसएस अग्रवाल समेत बीएसएनएल के अधिकारी और दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद रहे. दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य हनुमान परिडवाल ने बीएसएनल से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान परिवार ने जमवारामगढ़ समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी और समस्याओं के जल्द समाधान के लिए बीएसएनएल अधिकारियों से अनुरोध किया.
हाल ही में हनुमान परिडवाल को दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है. परिडवाल ने इस जिम्मेदारी के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार जताया. हनुमान परिडवाल को दूरसंचार सलाहकार समिति यानी टीएसी मेंबर बीएसएनल भारत सरकार में नियुक्ति और नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से अधिकारियों के सामने रखा. बैठक में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने विभिन्न समस्याओं के समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जमवारामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में केवल 3G नेटवर्क ही काम करता है. बीएसएनएल टावर से मात्र 2 किलोमीटर की रेंज में ही कॉलिंग हो पाती है. क्षेत्र में अगर लाइट चली जाती है तो उसी के साथ नेटवर्क भी गायब हो जाते हैं. बीएसएनएल का नेटवर्क घंटों तक गायब रहता है. जमवारामगढ़ में बीएसएनल का ऑफिस होते हुए भी वहां पर कोई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं. कई डिस्ट्रीब्यूटर की शिकायत है कि समय पर बीएसएनएल की मोबाइल सिम उपलब्ध नहीं हो पाती है.
जमवारामगढ़ में बीएसएनल पोस्टपेड सिम के लिए कोई रिटेलर नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल बिल्कुल भी काम नहीं करता है. अगर किसी ग्राहक के पास उसकी सिम किसी भी कारणवश खराब या बंद हो जाती है तो उसे चालू करवाने के लिए जयपुर शहर के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं. बीएसएनल का लैंडलाइन फोन अक्सर सभी के यहां होता है, लेकिन समय पर लैंडलाइन फोन की सर्विस और किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने से अधिकतर लोग परेशान है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के रेट में बेतहाशा वृद्धि को लेकर खाचरियावास का तंज...
साल 2018 में जयपुर से जमवारामगढ़ डैम तक फोर लाइन रोड बनी थी तब जगह-जगह से बीएसएनएल की लाइन कट जाने से अभी तक लैंडलाइन फोन बंद पड़े हुए हैं. सभी समस्याओं को सुनकर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने अधिकारियों को सात दिवस में समाधान करने के लिए कहा. वहीं अधिकारियों ने भी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.