जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल 2 दिन पहले इटली नागरिकों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था.
दरअसल सवाई मानसिंह अस्पताल में 2 दिन पहले इटली के निवासी को कोरोना वायरस संदिग्ध मानते हुए भर्ती कराया गया था और वायरस की जांच अस्पताल में की गई. पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर से मरीज की सैंपल रिपोर्ट की जांच की गई तो वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. ऐसे में चिकित्सा विभाग और एसएमएस अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई.
पढ़ें- कोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...
मरीज को अस्पताल के इनफेक्शियस विंग में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. मामले की जानकारी जब चिकित्सा मंत्री को मिली तो उन्होंने चिकित्सकों से पूरे मामले की जानकारी ली और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा मंत्री ने विदेशी नागरिक के मूवमेंट एरिया की जांच के भी निर्देश भी दिए हैं, ताकि कोई अन्य व्यक्ति भी विदेशी नागरिक के संपर्क में आया हो तो उसकी जांच की जा सके. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के साथ मामले के बाद चिकित्सा विभाग के एसीएस ने आपात बैठक भी बुलाई है.