ETV Bharat / city

Gangster arrested from Jaipur: जानलेवा हमला करने वाला गैंगस्टर रजत यादव समेत 10 बदमाश गिरफ्तार - Rajasthan hindi News

राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर (Gangster arrested from Jaipur) रजत यादव उर्फ राजा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और लोहे के सरिया बरामद किए गए हैं.

Gangster arrested from Jaipur
गैंगस्टर रजत यादव उर्फ राजा समेत 10 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:34 PM IST

जयपुर. राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर (Gangster arrested from Jaipur) रजत यादव उर्फ राजा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमले के उद्देश्य से फायरिंग की थी. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और लोहे के सरिया बरामद किए गए हैं. रजत यादव उर्फ राजा गैंग और प्रधान गैंग के आपस में गाड़ियां एक्सीडेंट होने पर प्रधान गैंग की ओर से राजा गैंग के सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर विवाद हुआ था.

आपस में वर्चस्व की लड़ाई और बदला लेने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी रजत यादव उर्फ राजा, शशांक गौतम, जयसिंह, अमित शर्मा, दीपक डागर, आकाश बाजडोलिया, रवि कुमार शर्मा, नरेंद्र स्वामी उर्फ जोनी, अंकुश शर्मा और रोहित यादव को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक राजा गैंग के सदस्यों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.

पढ़ें.Jhalawar Crime News : चाकू-तलवार लेकर शोरूम में घुसे बदमाश, 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी, घटना CCTV में रिकॉर्ड

परिवादी नवीन यादव ने शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 मई को रात्रि 11 बजे बदमाश फ्लैट के दरवाजे को जोड़-जोड़ से पीटने लगे. करीब 12 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. पिस्टल, तलवार और लोहे की रॉड बदमाशों के हाथों में थी. परिवादी और उसके साथी जोर जोर से चिल्लाने लगे. बदमाश फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और फायरिंग की, जिसमें परिवादी और उसके साथी बाल-बाल बच गए.

बदमाशों की ओर से किए गए हमले से बचकर परिवादी और उसके साथी भाग गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सोमवार को 10 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में डीएसटी साउथ टीम के प्रभारी राम सिंह और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही है.

जयपुर. राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर (Gangster arrested from Jaipur) रजत यादव उर्फ राजा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमले के उद्देश्य से फायरिंग की थी. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और लोहे के सरिया बरामद किए गए हैं. रजत यादव उर्फ राजा गैंग और प्रधान गैंग के आपस में गाड़ियां एक्सीडेंट होने पर प्रधान गैंग की ओर से राजा गैंग के सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर विवाद हुआ था.

आपस में वर्चस्व की लड़ाई और बदला लेने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी रजत यादव उर्फ राजा, शशांक गौतम, जयसिंह, अमित शर्मा, दीपक डागर, आकाश बाजडोलिया, रवि कुमार शर्मा, नरेंद्र स्वामी उर्फ जोनी, अंकुश शर्मा और रोहित यादव को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक राजा गैंग के सदस्यों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.

पढ़ें.Jhalawar Crime News : चाकू-तलवार लेकर शोरूम में घुसे बदमाश, 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी, घटना CCTV में रिकॉर्ड

परिवादी नवीन यादव ने शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 मई को रात्रि 11 बजे बदमाश फ्लैट के दरवाजे को जोड़-जोड़ से पीटने लगे. करीब 12 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. पिस्टल, तलवार और लोहे की रॉड बदमाशों के हाथों में थी. परिवादी और उसके साथी जोर जोर से चिल्लाने लगे. बदमाश फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और फायरिंग की, जिसमें परिवादी और उसके साथी बाल-बाल बच गए.

बदमाशों की ओर से किए गए हमले से बचकर परिवादी और उसके साथी भाग गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सोमवार को 10 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में डीएसटी साउथ टीम के प्रभारी राम सिंह और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.