जयपुर. राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर (Gangster arrested from Jaipur) रजत यादव उर्फ राजा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमले के उद्देश्य से फायरिंग की थी. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और लोहे के सरिया बरामद किए गए हैं. रजत यादव उर्फ राजा गैंग और प्रधान गैंग के आपस में गाड़ियां एक्सीडेंट होने पर प्रधान गैंग की ओर से राजा गैंग के सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर विवाद हुआ था.
आपस में वर्चस्व की लड़ाई और बदला लेने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी रजत यादव उर्फ राजा, शशांक गौतम, जयसिंह, अमित शर्मा, दीपक डागर, आकाश बाजडोलिया, रवि कुमार शर्मा, नरेंद्र स्वामी उर्फ जोनी, अंकुश शर्मा और रोहित यादव को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा के मुताबिक राजा गैंग के सदस्यों ने प्रधान गैंग के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से फायरिंग की थी.
परिवादी नवीन यादव ने शिप्रा पथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 मई को रात्रि 11 बजे बदमाश फ्लैट के दरवाजे को जोड़-जोड़ से पीटने लगे. करीब 12 बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. पिस्टल, तलवार और लोहे की रॉड बदमाशों के हाथों में थी. परिवादी और उसके साथी जोर जोर से चिल्लाने लगे. बदमाश फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और फायरिंग की, जिसमें परिवादी और उसके साथी बाल-बाल बच गए.
बदमाशों की ओर से किए गए हमले से बचकर परिवादी और उसके साथी भाग गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सोमवार को 10 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में डीएसटी साउथ टीम के प्रभारी राम सिंह और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही है.