जयपुर. राजधानी के बगराना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रवासी मजदूर अब खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां मौजूद 1824 फ्लैट में 2 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई. हालांकि, यहां आग लगने की स्थिति में बचाव के संसाधन मौजूद नहीं थे. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर प्रसारित होने के बाद JDA प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यहां प्रत्येक ब्लॉक में Fire Extinguisher इंस्टॉल किए हैं.
राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे देशों से लाए जा रहे प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की है. शहर के बगराना में जेडीए प्रशासन ने एक क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित कर रखा है, जिसमेंं 2000 लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था है, लेकिन यहां प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में खामी छोड़ दी थी. यहां प्रवासी मजदूरों के लिए तकरीबन 114 G+ 3 इमारतों में 1824 फ्लैट हैं, लेकिन इनमें से किसी एक इमारत में भी Fire Extinguisher नहीं लगे थे और ना ही आग लगने की स्थिति में इससे निपटने के लिए कोई दमकल तैनात की गई है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. बरगना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था कर दी गई है.
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद तत्काल अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था कर दी गई. अब प्रत्येक ब्लॉक पर फायर एक्सटिंग्विशर इंस्टॉल किए गए हैं. साथ ही कंट्रोल रूम में भी अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें. जयपुरः श्राद्ध पक्ष में भी दोगुनी दरों पर बिकी आवासन मंडल की संपत्तियां, एक पखवाड़े में 30 करोड़ राजस्व किया अर्जित
वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद प्रवासी मजदूरों ने कहा कि अब यहां रहकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आग लगने की स्थिति में ये उपकरण मददगार साबित होंगे. बहरहाल, कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर से दूर कोविड केयर सेंटर में जिंदगी से जंग लड़ता है. यही सेंटर उपचार के दौरान उसका घर भी होता है. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो.