जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. प्रदेश में तेज गर्मी के साथी आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं आग की घटनाएं सामने आ रही है. जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. रविवार देर शाम को जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में खोनागोरियां की पहाड़ी पर आग लग (Fire on hill of Khonagorian in Jhalana forest area) गई. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आग हवा के साथ जंगल में फैल गई.
रेंजर जनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन आग खोनागोरियां की पहाड़ी पर 4 से 5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़े:झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
जानकारी के मुताबिक फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत, सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा,रक्षा संस्थान के लोकेश यादव समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पारंपरिक तरीके से आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। आग पहाड़ी पर होने की वजह से दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. आग लगने से घास-फुस और पेड़ पौधे जलकर राख हो गए. आग पर काबू पाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक आग लगने की सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया.