ETV Bharat / city

Fire In Supply Box : सप्लाई बॉक्स में आग से बिजली गुल, SMS अस्पताल के आईसीयू में डेढ़ घंटे मरीजों की अटकी सांसे - ICU patient saved during power cut

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 में करीब डेढ़ घंटे बिजली गुल हो जाने के कारण मरीजों की जान पर बन (Power cut in ICUs of SMS) आई. दोनों आईसीयू में करीब 30 गंभीर मरीज भर्ती थे. हालांकि पावर बैकअप के चलते मरीजों को अन्य तकनीक के जरिए ऑक्सीजन दी गई.

Fire in supply box of ICU in SMS
सप्लाई बॉक्स में आग से बिजली गुल, SMS अस्पताल के आईसीयू में डेढ़ घंटे मरीजों की अटकी सांसे
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:56 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में उस समय मरीजों की जान संकट में आ गई, जब अस्पताल के आईसीयू में बिजली गुल हो गई और मरीजों की सांसे अटक गई. बताया जा रहा है कि सप्लाई बॉक्स में आग लगने से आईसीयू की बिजली गुल हो (Fire in supply box of ICU in SMS) गई और ऐसे में नर्सिंगकर्मियों और परिजनों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद मरीजों की जान बचाई.

सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 में बिजली गुल हो जाने के कारण मरीजों की जान पर बन आई. इन दोनों आईसीयू में तकरीबन 30 मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती थे. अचानक सप्लाई बॉक्स में आग लगने के कारण न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 की बिजली गुल हो गई. हालांकि पावर बैकअप होने के कारण मरीजों को अन्य तकनीकी के जरिए ऑक्सीजन दी गई. बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ घंटे आईसीयू में बिजली गायब रही. इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों और परिजनों ने एक्यूरेव-बाइपेप के जरिए मरीजों की जान (ICU patient saved during power cut) बचाई. हालांकि 2 घंटे का पावर बैकअप मौजूद था, लेकिन इससे अधिक देर तक बिजली गायब रहती तो मरीजों की जान पर बन आती.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में उस समय मरीजों की जान संकट में आ गई, जब अस्पताल के आईसीयू में बिजली गुल हो गई और मरीजों की सांसे अटक गई. बताया जा रहा है कि सप्लाई बॉक्स में आग लगने से आईसीयू की बिजली गुल हो (Fire in supply box of ICU in SMS) गई और ऐसे में नर्सिंगकर्मियों और परिजनों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद मरीजों की जान बचाई.

सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 में बिजली गुल हो जाने के कारण मरीजों की जान पर बन आई. इन दोनों आईसीयू में तकरीबन 30 मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती थे. अचानक सप्लाई बॉक्स में आग लगने के कारण न्यू एडवांस आईसीयू 2 और 3 की बिजली गुल हो गई. हालांकि पावर बैकअप होने के कारण मरीजों को अन्य तकनीकी के जरिए ऑक्सीजन दी गई. बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ घंटे आईसीयू में बिजली गायब रही. इस दौरान नर्सिंग कर्मचारियों और परिजनों ने एक्यूरेव-बाइपेप के जरिए मरीजों की जान (ICU patient saved during power cut) बचाई. हालांकि 2 घंटे का पावर बैकअप मौजूद था, लेकिन इससे अधिक देर तक बिजली गायब रहती तो मरीजों की जान पर बन आती.

पढ़ें: Covid-19 आईसीयू में मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने वेंटिलेटर में की तोड़फोड़, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.