जयपुर. राजधानी जयपुर के राजा पार्क इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. भीषण आग से आसमान में धुएं का गुबार छा गया. चारों तरफ धुंआ फैलने से आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया. लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस इसकी सूचना दी.
जिसके बाद दमकल की आधा-दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया.
पुलिस के मुताबिक आग गुरुद्वारा मोड़ के पास राजापार्क की परनामी कॉलोनी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी थी. सूचना मिलने पर फायर स्टेशनों से करीब 6 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. लेकिन शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया.
पढ़ें: गरीबों की मदद के लिए आगे आया जयपुर नगर निगम, रोजाना 1 लाख भोजन के पैकेटों का कर रहा वितरण
जानकारी के मुताबिक शोरूम में रखे एक फ्रीज में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर की सभी सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में अचानक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.