ETV Bharat / city

जयपुर: कॉटन गोदाम में आग लगने से 2 की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 4:51 PM IST

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कॉटन गोदाम में आग लग गई. जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

fire in cotton warehouse,  fire incident in jaipur
जयपुर में कॉटन गोदाम में आग

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के डूंगरी क्षेत्र में एक कॉटन गोदाम में आग लग गई. आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.

आग लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है

पढ़ें: कॉटन फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, 4 दमकलों ने आग पर पाया काबू

पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, मृतकों के शव एसएमएस के मुर्दाघर में रखवाए हैं. जिनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. स्थानीय लोगों के आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती गई. अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कॉटन गोदाम में मौजूद कई लोगों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जो जख्मी हो गए. मरने वालों में शाहरुख(30) और उसकी 2 साल की बेटी सूफियान शामिल है. घायलों में मुस्कान (27), हसीना (27), साहिल (8), इनाया(5) शामिल हैं.

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के डूंगरी क्षेत्र में एक कॉटन गोदाम में आग लग गई. आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.

आग लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है

पढ़ें: कॉटन फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, 4 दमकलों ने आग पर पाया काबू

पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, मृतकों के शव एसएमएस के मुर्दाघर में रखवाए हैं. जिनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. स्थानीय लोगों के आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती गई. अचानक आग लगने से गोदाम के अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कॉटन गोदाम में मौजूद कई लोगों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाने की कोशिश की, जो जख्मी हो गए. मरने वालों में शाहरुख(30) और उसकी 2 साल की बेटी सूफियान शामिल है. घायलों में मुस्कान (27), हसीना (27), साहिल (8), इनाया(5) शामिल हैं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.