जयपुर. राजधानी में स्वास्थ्य भवन की एड्स कंट्रोल बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है. इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के 3 दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
वहीं आग से भवन में मौजूद कई जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. आग लगने से स्वास्थ्य भवन में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. इस दौरान भवन के बाहर चारों तरफ धुआं का गुबार छा गया है, जिसको देखकर आस-पास के इलाके में भी हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने के बाद स्वास्थ्य भवन परिसर से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया, ताकि किसी तरह से कोई जनहानि ना हो सके.
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर : स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल
वहीं दुर्गापुरा में स्थित एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. जहां मकान में हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस मामले में भी किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नहीं है.