जयपुर. जयपुर के आमेर में एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. धुएं के कारण आस-पास रहने वाले लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया.
आग की घटना से लालवास गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू की. इस दौरान घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए. पुलिस ने एहतियात के तौर पर लोगों को वहां से हटाया. कड़ी मशक्कत के बाद 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया.
इस अग्निकांड में गोदाम में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें- SPECIAL : जयपुर में नियमों का 'कचरा'...BVG ने नियम विरुद्ध कचरा संग्रहण का काम किया सबलेट
स्थानीय लोगों को खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबादी क्षेत्र के बीच में प्लास्टिक गोदाम होने से यहां खतरा रहता है. इस तरह की घटना से जनहानि भी हो सकती है. उन्होंने आबादी क्षेत्र के बीच में व्यवसायिक गतिविधियों को अवैध करार देते हुए गोदाम और फैक्ट्रियों को हटाने की मांग की.
पहले भी लगी थी आग
इलाके में पहले भी एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. तब भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने मांग की है कि व्यवसायिक फैक्ट्री और गोदामों को यहां से हटाया जाए. इलाके में काफी संख्या में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.