ETV Bharat / city

jaipur news: सिनेस्टार सिनेमा हॉल में लगी आग, करोड़ों का माल जल कर राख, 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जयपुर जिले में विद्याधर नगर स्थित बिल्डिंग के बेसमेंट में शार्ट सर्किट होने से आग लग (Fire breaks out at Cinestar Cinema Hall) गई. आग ने बेसमेंट में स्थित की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की टीमों ने 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire breaks out at Cinestar Cinema Hall
आग को बूझाती दमकल की गाड़ियां
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:07 PM IST

जयपुर. विद्याधर नगर स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में शनिवार को शार्ट सर्किट होने से आग लग (Fire breaks out at Cinestar Cinema Hall) गई. दुकानों से निकलती आग की पलटों को देख कर व्यापारी दुकान छोड़ कर भागने लगे. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. बेसमेंट में आग और लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर पहुंची.

सिविल डिफेंस के जवानों ने फायर फाइटिंग सिस्टम और मास्क लेकर बेसमेंट में प्रवेश किया. घटना की गम्भीरता को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया. जिससे सिविल डिफेंस को रेस्क्यू करने में मदद मिली. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक दुकाने आने से करोड़ों का माल जल कर राख हो गया. दुकान के बाहर व्यापारी अपना जलता सामान देखकर रोने लगे. आग से आसपास में धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया.

पढ़े: Fierce Fire in Sirohi : कच्ची दुकानों के मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

पुलिस ने मौके पर जमाल लोगों की भीड़ को घटनास्थल से दूर हटाया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है, जिससे आग पास के कपडों की दुकान में लग गई. देखते देखते आग ने आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया. दुकान के अंदर से आग की पलटे दिखाई देने लगी. पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया और लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

आग से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने दिखाया हौसला: आग से बचाव के लिए विद्याधर नगर थाने के 2 पुलिसकर्मियों ने गजब हौसला दिखाया. पुलिसकर्मियों ने आग के बीच फ्लैट्स में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाला. पिछले हिस्से में आग और धुंए के गुबार के बीच कुछ लोग फंसे हुए थे. पीछे से सीढ़ी लगाकर पुलिस कर्मी अशोक और महेश ऊपरी मंजिल पर चढ़े. दूसरी मंजिल पर फ्लैट 203 में एक परिवार के 4 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. चौथी मंजिल पर फ्लैट 410 में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला अंदर फ्लैट में थी, पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को उठाकर सबसे ऊपरी फ्लोर पर ले जाकर जान बचाई. बाद में बालकनी में ठहरे हुए लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला. दोनों पुलिसकर्मियों के इस हौसले की कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने सराहना की है.

जयपुर. विद्याधर नगर स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में शनिवार को शार्ट सर्किट होने से आग लग (Fire breaks out at Cinestar Cinema Hall) गई. दुकानों से निकलती आग की पलटों को देख कर व्यापारी दुकान छोड़ कर भागने लगे. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. बेसमेंट में आग और लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर पहुंची.

सिविल डिफेंस के जवानों ने फायर फाइटिंग सिस्टम और मास्क लेकर बेसमेंट में प्रवेश किया. घटना की गम्भीरता को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया. जिससे सिविल डिफेंस को रेस्क्यू करने में मदद मिली. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक दुकाने आने से करोड़ों का माल जल कर राख हो गया. दुकान के बाहर व्यापारी अपना जलता सामान देखकर रोने लगे. आग से आसपास में धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया.

पढ़े: Fierce Fire in Sirohi : कच्ची दुकानों के मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

पुलिस ने मौके पर जमाल लोगों की भीड़ को घटनास्थल से दूर हटाया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है, जिससे आग पास के कपडों की दुकान में लग गई. देखते देखते आग ने आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया. दुकान के अंदर से आग की पलटे दिखाई देने लगी. पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया और लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

आग से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने दिखाया हौसला: आग से बचाव के लिए विद्याधर नगर थाने के 2 पुलिसकर्मियों ने गजब हौसला दिखाया. पुलिसकर्मियों ने आग के बीच फ्लैट्स में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाला. पिछले हिस्से में आग और धुंए के गुबार के बीच कुछ लोग फंसे हुए थे. पीछे से सीढ़ी लगाकर पुलिस कर्मी अशोक और महेश ऊपरी मंजिल पर चढ़े. दूसरी मंजिल पर फ्लैट 203 में एक परिवार के 4 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. चौथी मंजिल पर फ्लैट 410 में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला अंदर फ्लैट में थी, पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग महिला को उठाकर सबसे ऊपरी फ्लोर पर ले जाकर जान बचाई. बाद में बालकनी में ठहरे हुए लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला. दोनों पुलिसकर्मियों के इस हौसले की कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने सराहना की है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.