जयपुर. राजधानी के फागी में पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले के अन्य पटवारियों में भी आक्रोश नजर आ रहा है. इसी के चलते पटवारी संघ ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया गया कि फागी के पटवार मंडल चित्तौड़ा में कार्यरत पटवारी अरुण बैरवा ने डीआईएलआरएमपी योजना में तरमीम की थी और इस तरमीम के विरुद्ध थाना अधिकारी ने नियम विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.
इस योजना के तहत किए गए तरमीम और सेग्रीग्रेशन कार्यों में रही अशुद्धियों को सही करने के लिए अपीलीय प्रावधान है. एफआईआर के कारण जिले में समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त है. इसी संदर्भ में राजस्थान पटवार संघ की उपशाखा फागी ने मीटिंग कर सर्वसम्मिति से निर्णय लिया कि पटवारी अरुण बैरवा के विरुद्ध जो एफआईआर दर्ज की गई है वह नियम विरुद्ध है. इसे निरस्त करवाने की कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया गया है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020ः जयपुर की पावटा पंचायत समिति में 29 जनवरी को होंगे चुनाव
राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने बताया कि यदि एफआईआर निरस्त नहीं की गई तो इस मामले में पटवार संघ को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. राजस्व कार्यो में अपीलीय प्रावधान होने के बावजूद नियम के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज नहीं हो इस आशय का परिपत्र राज्य सरकार की ओर से जारी करने की कार्रवाई करवाने के लिए भी जिला कलेक्टर को को कहा गया है. जिससे कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो.