जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को मशहूर समाजसेवी हाजी रफअत अली खान का हृदयाघात के चलते निधन होने के बाद निकाले गए जनाजे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए 15 हजार के करीब लोग शामिल हुए. जिसमें विधायक रफीक खान सहित स्थानीय नेता व अन्य लोग भी शामिल हुए. जयपुर पुलिस को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि हाजी रफअत अली खान के जनाजे में इस प्रकार से हुजूम उमड़ पड़ेगा. रामगंज की सड़कों पर उमड़े विशाल जनसमूह को देखकर जयपुर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए, लेकिन उस वक्त पुलिस किसी भी तरह का एक्शन लेने में असमर्थ थी.
जब जनाजे में उमड़ी भीड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तब जयपुर पुलिस ने प्रकरण में लीपापोती करते हुए विधायक रफीक खान सहित 11 लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के खिलाफ भी महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
पढ़ें : जयपुर: समाजसेवी हाजी रफत को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
हाजी रफअत अली द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों से ईद पर जुलूस न निकालने और घरों में ही इबादत करने की अपील की गई थी. जिसके चलते ही समाज के लोगों ने ईद का जुलूस टाल दिया था. वहीं हाजी रफअत अली के निधन के बाद उन्हीं के जनाजे में लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर खानापूर्ति की है.