जयपुर. गलता गेट थाना इलाके में बदमाश ने निर्भया स्क्वाड की महिला कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. प्रकरण में पुलिस कमिश्नरेट से ड्यूटी के दौरान घायल हुई महिला कांस्टेबल को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने जिला वेलफेयर फंड से 14500 रुपए की आर्थिक सहायता घायल निर्भय स्क्वाड की महिला कांस्टेबल सोनू को प्रदान की है.
सोनू को इलाज के लिए ज्योति नगर स्थित जैन ईएनटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर डॉक्टर सोनू की नाक का ऑपरेशन करेंगे. ऑपरेशन में होने वाले खर्चे को देखते हुए ही पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.
पढ़ें: जोधपुर एसीबी ने ई-मित्र संचालक से कमिशन मांगने वाले सूचना सहायक और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ड्यूटी के वक्त पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले बेहद निंदनीय है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने कहा कि ड्यूटी के वक्त आमजन को पुलिसकर्मियों का सहयोग करना चाहिए ना कि पुलिसकर्मी की तरफ से किए जा रहे कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जाए.
गलता गेट थाना इलाके में पार्क में युवक को शोर मचाने से रोकने पर और मास्क पहनने के लिए बोलने पर युवक ने महिला कॉन्स्टेबल सोनू पर हमला कर दिया था. हमले में कांस्टेबल सोनू की नाक की हड्डी टूट गई. बुधवार कांस्टेबल की नाक का ऑपरेशन किया जाएगा. घायल कांस्टेबल सोनू ने कहा कि निर्भया दबंग है और दबंग रहेगी. जिस प्रकार से निर्भया अब तक बेहतरीन कार्य करती रही है, उसी तरह से आगे भी बेहतरीन कार्य करती रहेंगी और जो भी अपराधी हैं उन्हें किसी पर भी हावी नहीं होने देंगी.