रायपुर. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने रविवार को श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हरा दिया. श्रीलंका लीजेंड्स को हराने के साथ ही इंडिया लीजेंड्स ने खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी.
बता दें, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद इंडिया लीजेंड्स की भी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई. 10 ओवर में इंडिया लीजेंड्स 3 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई थी. इसके बाद युवराज सिंह और यूसुफ पठान की धमाकेदार बल्लेबाजी की सहायता से इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए.
बता दें, भारत की तरफ से यूसुफ पठान ने 62, युवराज सिंह ने 60 और सचिन तेंदुलकर ने 30 रनों की पारी खेली. वीरेंद्र सहवाग ने 10 रन बनाए. इरफान पठान ने नाबाद 8 और एस बद्रीनाथ ने 7 रनों की पारी खेली. इंडिया लीजेंड्स ने 4 विकेट पर कुल 181 रन बनाए.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की तरफ से सनथ जयसूर्या ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए. चिंथका ने 40 रन और वीररत्ने ने 38 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद ये पारियां श्रीलंका लीजेंड्स को जीत नहीं दिला सकी. इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ और इरफान पठान ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.
5 मार्च से 21 मार्च तक इस टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर में किया गया था. सभी टीमों को पछाड़कर इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
ऐसा रहा स्कोर बोर्ड...
- इंडिया लीजेंड्स- 181-4
वीरेंद्र सहवाग- 10 रन 2 बॉल
सचिन तेंदुलकर- 30 रन 23 बॉल
बद्रीनाथ- 7 रन 5 बॉल
युवराज सिंह- 60 रन 41 बॉल
युसूफ पठान- 62* रन 36 बॉल
इरफान पठान- 8* रन 3 बॉल
- श्रीलंका लीजेंड्स- 167-7
तिलकरत्ने दिलशान- 21 रन 18 बॉल
सनथ जयसूर्या- 43 रन 35 बॉल
चमारा सिल्वा- 2 रन 4 बॉल
उपुल थरंगा- 13 रन 16 बॉल
चिन्तका जयसिंघे- 40 रन 30 बॉल
कौशल्या वीरत्ने- 38 रन 15 बॉल
नुवान कुलसेकरा- 1* रन 2 बॉल
फरवीज महरूफ- 0 रन 1 बॉल
इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स का मैच देखने हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल नहीं रखा गया. दर्शकों में एक फैन ऐसा भी था जिसने पोस्टर में लिखा था कि "श्रीराम के ननिहाल में तोर स्वागत हे श्रीलंका".