ETV Bharat / city

कार्यकारिणी पर 31 दिसंबर तक नहीं हो सका फैसला...डोटासरा को जनवरी में ही मिलेगी नई टीम - Govind Dotasara State Executive News

बार-बार दिल्ली दौरे के बावजूद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को उनकी टीम नहीं मिल सकी. ईटीवी भारत ने 20 दिसंबर को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा 31 दिसंबर को नहीं, बल्कि जनवरी में ही मिल सकेगी.

गोविंद डोटासरा प्रदेश कार्यकारिणी खबर,  राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी अजय माकन,  PCC Chief Govind Dotasara Congress Executive Formation,  Govind Dotasara State Executive News,  Rajasthan Congress Executive Ajay Maken
बार-बार दिल्ली का दौरा किया, 31 दिसंबर तक नहीं बन पाई कार्यकारिणी...
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बार-बार दिल्ली के दौरे किए लेकिन कार्यकारिणी के गठन पर अंतिम फैसला 31 दिसंबर तक नहीं हो सका. डोटासरा को अब जनवरी में ही नई टीम मिलेगी.

गोविंद डोटासरा प्रदेश कार्यकारिणी खबर,  राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी अजय माकन,  PCC Chief Govind Dotasara Congress Executive Formation,  Govind Dotasara State Executive News,  Rajasthan Congress Executive Ajay Maken
बार-बार दिल्ली का दौरा किया, 31 दिसंबर तक नहीं बन पाई कार्यकारिणी...

राजस्थान में 6 महीने से अकेले कांग्रेस संगठन की बागडोर संभाल रहे गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम का गठन भी अब अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है. कार्यकारिणी के गठन के लिए बीते एक पखवाड़े में ही डोटासरा की चार बार दिल्ली यात्रा हो चुकी है. लेकिन अब तक कार्यकारिणी फाइनल नहीं हो सकी है. आज भी गोविंद डोटासरा दिल्ली पहुंचे और प्रभारी अजय माकन से कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की. लेकिन नतीजा अब भी नहीं निकला है और आज भी खाली हाथ ही गोविंद डोटासरा जयपुर लौट आए हैं.

पढ़ें- नए साल में इन चुनौतियों से घिरी है कांग्रेस...'खेवनहार' ही हैं उलझन में

हालांकि उन्होंने दिल्ली में यह कहा गया है कि जल्द ही कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके की जाएगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी में अभी ऐसा रिवाज नहीं है. केवल एआईसीसी से कार्यकारिणी की लिस्ट जारी होती है अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकारिणी की घोषणा होती है तो फिर यह अपने आप में एक नई परंपरा बनेगी. वैसे भी अजय माकन ने कार्यकारिणी के गठन को लेकर विगत 31 दिसंबर की अंतिम तारीख दी थी, वह निकल चुकी है. ऐसे में लगता है कि कार्यकारिणी के गठन में नामों को लेकर विवाद जारी है.

हालांकि कहा जा रहा है कि जनवरी महीने में प्रदेश कांग्रेस को उसकी छोटी ही सही, लेकिन कार्यकारिणी मिल जाएगी. ऐसे में ईटीवी भारत की वह खबर बिल्कुल सही साबित हुई है जिसमें यह बता दिया गया था कि गोविंद डोटासरा को उनकी नई टीम जनवरी में ही मिलेगी.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बार-बार दिल्ली के दौरे किए लेकिन कार्यकारिणी के गठन पर अंतिम फैसला 31 दिसंबर तक नहीं हो सका. डोटासरा को अब जनवरी में ही नई टीम मिलेगी.

गोविंद डोटासरा प्रदेश कार्यकारिणी खबर,  राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी अजय माकन,  PCC Chief Govind Dotasara Congress Executive Formation,  Govind Dotasara State Executive News,  Rajasthan Congress Executive Ajay Maken
बार-बार दिल्ली का दौरा किया, 31 दिसंबर तक नहीं बन पाई कार्यकारिणी...

राजस्थान में 6 महीने से अकेले कांग्रेस संगठन की बागडोर संभाल रहे गोविंद सिंह डोटासरा की नई टीम का गठन भी अब अनसुलझी पहेली बनता जा रहा है. कार्यकारिणी के गठन के लिए बीते एक पखवाड़े में ही डोटासरा की चार बार दिल्ली यात्रा हो चुकी है. लेकिन अब तक कार्यकारिणी फाइनल नहीं हो सकी है. आज भी गोविंद डोटासरा दिल्ली पहुंचे और प्रभारी अजय माकन से कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की. लेकिन नतीजा अब भी नहीं निकला है और आज भी खाली हाथ ही गोविंद डोटासरा जयपुर लौट आए हैं.

पढ़ें- नए साल में इन चुनौतियों से घिरी है कांग्रेस...'खेवनहार' ही हैं उलझन में

हालांकि उन्होंने दिल्ली में यह कहा गया है कि जल्द ही कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा बकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके की जाएगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी में अभी ऐसा रिवाज नहीं है. केवल एआईसीसी से कार्यकारिणी की लिस्ट जारी होती है अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकारिणी की घोषणा होती है तो फिर यह अपने आप में एक नई परंपरा बनेगी. वैसे भी अजय माकन ने कार्यकारिणी के गठन को लेकर विगत 31 दिसंबर की अंतिम तारीख दी थी, वह निकल चुकी है. ऐसे में लगता है कि कार्यकारिणी के गठन में नामों को लेकर विवाद जारी है.

हालांकि कहा जा रहा है कि जनवरी महीने में प्रदेश कांग्रेस को उसकी छोटी ही सही, लेकिन कार्यकारिणी मिल जाएगी. ऐसे में ईटीवी भारत की वह खबर बिल्कुल सही साबित हुई है जिसमें यह बता दिया गया था कि गोविंद डोटासरा को उनकी नई टीम जनवरी में ही मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.