ETV Bharat / city

जयपुर में फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद पाया जा सका काबू - फर्नीचर फैक्ट्री में आग

जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री और गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में 5 घंटे से भी अधिक का समय लग गया और आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान व मशीनरी जलकर राख हो गई.

furniture fire in Jaipur, furniture factory fire
फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:48 PM IST

जयपुर. राजधानी के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री और गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में 5 घंटे से भी अधिक का समय लग गया और आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान व मशीनरी जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने फैक्ट्री में लगी लोहे की मोटी चादर को भी मोम की तरह पिछला दिया और फैक्टरी में से आग की लपटें ऊंची उठने लगी.

फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग

आगजनी की सूचना पर राजधानी के अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में दमकलों को 40 फेरे लगाने पड़े, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें- उदयपुरः मादड़ी इलाके में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

आज तड़के 4 बजे सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री और उसके गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और देखते ही देखते आग ने महज कुछ मिनटों के अंदर ही विकराल रूप ले लिया. आगजनी के चलते ही फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए की कीमत का तैयार और कच्चा माल चलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को भी बंद करवाया गया और 45 दमकल कर्मियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त फैक्ट्री और गोदाम में आग लगी, उस वक्त वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.

आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दूर से भी उन्हें साफ देखा जा रहा था. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के पास स्थित अन्य फैक्ट्रियों में रह रहे मजदूरों को पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया. हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. सांगानेर सदर थाना पुलिस आगजनी की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री और गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में 5 घंटे से भी अधिक का समय लग गया और आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान व मशीनरी जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने फैक्ट्री में लगी लोहे की मोटी चादर को भी मोम की तरह पिछला दिया और फैक्टरी में से आग की लपटें ऊंची उठने लगी.

फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग

आगजनी की सूचना पर राजधानी के अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में दमकलों को 40 फेरे लगाने पड़े, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें- उदयपुरः मादड़ी इलाके में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

आज तड़के 4 बजे सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री और उसके गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और देखते ही देखते आग ने महज कुछ मिनटों के अंदर ही विकराल रूप ले लिया. आगजनी के चलते ही फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए की कीमत का तैयार और कच्चा माल चलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को भी बंद करवाया गया और 45 दमकल कर्मियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त फैक्ट्री और गोदाम में आग लगी, उस वक्त वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.

आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दूर से भी उन्हें साफ देखा जा रहा था. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के पास स्थित अन्य फैक्ट्रियों में रह रहे मजदूरों को पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया. हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. सांगानेर सदर थाना पुलिस आगजनी की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.