जयपुर. कोरोना काल में लंबे लॉकडाउन और सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी का एक लंबा दौर चला. इससे उकताई जयपुर की बिजनेस वूमेन के लिए फिक्की फ्लो की ओर से आज 'ए म्यूजिकल इवनिंग विद सिकंदर खान' का आयोजन किया गया. इसमें शहर की बिजनेस वूमेन ने लंबे समय बाद एक दूसरे से मिलकर हालचाल जाने और राजस्थानी कलाकार सिकंदर खान के गानों का लुत्फ उठाया.
फिक्की फ्लो जयपुर की चैयरपर्सन वंदना परनामी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेटवर्किंग है. इसकी थीम वोकल फॉर लोकल रखी गई है. उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में कलाकारों के जिस समूह को आमंत्रित किया गया है. वह राजस्थानी कलाकारों का एक ग्रुप है. कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था में आई गिरावट आई है. तो हमें लगा कि हमें अपने राज्य और इससे जुड़े लोगों को प्रमोट करना चाहिए. इसलिए हमने राजस्थानी संगीत कलाकारों के ग्रुप को बुलाया है.
सिंकदर खान और उनके साथी कलाकारों का यह ग्रुप है. ये इंडिया गॉट टैलेंट में भी प्रतिभागी रहे हैं. मुख्य रूप से यह नेटवर्किंग का कार्यक्रम है. एक लंबे अंतराल के बाद हम सब लोग आपस मे इंटरेक्ट करेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन और तमाम बंदिशों के कारण हम सब बोरियत महसूस कर रहे थे. इसलिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ताकि सब लंबे अंतराल के बाद आपस में मिल सके. बातें करेंगे और संगीत का लुत्फ उठाएंगे. इस मौके पर कलाकार सिकंदर खान और उनके साथियों ने कई प्रस्तुतियां दी.