ETV Bharat / city

मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि - bassi news

पूरे देश में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. ऐसे में जयपुर के बस्सी में भी लोग इस पर्व को लेकर कई तरह की तैयारियां कर रहे है. बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में जगह-जगह पतंग - मांझे और तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं.

मंगलवार को मकर, संक्रांति का पर्व, मकर संक्रांति, Makar Sankranti
मकर संक्रांति कल
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:19 PM IST

बस्सी ( जयपुर ). राजधानी जयपुर सहित राज्य भर में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में चहल पहल शुरु हो गई हैं. बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में जगह-जगह पतंग - मांझे और तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं. लेकिन खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह काफी कम नजर आ रहा हैं. इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा.

मकर संक्रांति कल

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य का मकर में प्रवेश में होने से सारे शुभ काम शुरू होने लगते हैं. मकर संक्रांति के दिन पूजा-पाठ में तिल गुड़ चढ़ाते हैं, वहीं दान पुण्य का दौर चलता हैं. खासकर इस दिन लोग सुबह स्नान और पूजा-पाठ कर तिल से बने साम्रगी का सेवन करते हैं. इस पर्व में तिल के बने सामान खाने और दान पुण्य करने में काम लिया जाता हैं.

पढ़ेंः बूंदी में मकर संक्रांति के लिए सजे बाजार, पतंगों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं की भारी भीड़

15 जनवरी को मनाई जाएंगी मकर संक्रांति

14 जनवरी को रात्री 2 बजकर 7 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके चलते दान-पुण्य 15 जनवरी को किया जाएगा. इस वजह से इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

पतंगों की बिक्री परवान पर लेकिन पिछले सालों की तुलना में कम

वहीं पतंगों की बिक्री अब परवान पर चढ़ी है. सोमवार को सुबह से ही बाजारों में पतंगों के खरीददार आने लगे हैं, रात तक दुकानों पर ग्राहकी हो रही है. बाजार में एक रुपए से लेकर 25 रुपए तक की एक पतंग बिक रही है. कागज से तैयार पतंगे महंगी बिक रही हैं.

पढ़ेंः मकर संक्रांति पर जयपुर में होगी पतंगबाजी, महाराजा सवाई रामसिंह की मलमल की पतंग को किया जाएगा प्रदर्शित

कानोता में पिछले 25 वर्षों से पंतग बेचने वाले व्यापारी प्रकाश महावर ने बताया कि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार पतंग खरीदने में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं. पिछले वर्षों में मकर संक्रांति से पहले लाखों रुपये की डोर, पतंग और मांझा बेच देते थे, लेकिन इस बार 30 हजार की ही बिक्री हुई हैं.

बस्सी ( जयपुर ). राजधानी जयपुर सहित राज्य भर में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में चहल पहल शुरु हो गई हैं. बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में जगह-जगह पतंग - मांझे और तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं. लेकिन खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह काफी कम नजर आ रहा हैं. इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा.

मकर संक्रांति कल

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य का मकर में प्रवेश में होने से सारे शुभ काम शुरू होने लगते हैं. मकर संक्रांति के दिन पूजा-पाठ में तिल गुड़ चढ़ाते हैं, वहीं दान पुण्य का दौर चलता हैं. खासकर इस दिन लोग सुबह स्नान और पूजा-पाठ कर तिल से बने साम्रगी का सेवन करते हैं. इस पर्व में तिल के बने सामान खाने और दान पुण्य करने में काम लिया जाता हैं.

पढ़ेंः बूंदी में मकर संक्रांति के लिए सजे बाजार, पतंगों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं की भारी भीड़

15 जनवरी को मनाई जाएंगी मकर संक्रांति

14 जनवरी को रात्री 2 बजकर 7 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके चलते दान-पुण्य 15 जनवरी को किया जाएगा. इस वजह से इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

पतंगों की बिक्री परवान पर लेकिन पिछले सालों की तुलना में कम

वहीं पतंगों की बिक्री अब परवान पर चढ़ी है. सोमवार को सुबह से ही बाजारों में पतंगों के खरीददार आने लगे हैं, रात तक दुकानों पर ग्राहकी हो रही है. बाजार में एक रुपए से लेकर 25 रुपए तक की एक पतंग बिक रही है. कागज से तैयार पतंगे महंगी बिक रही हैं.

पढ़ेंः मकर संक्रांति पर जयपुर में होगी पतंगबाजी, महाराजा सवाई रामसिंह की मलमल की पतंग को किया जाएगा प्रदर्शित

कानोता में पिछले 25 वर्षों से पंतग बेचने वाले व्यापारी प्रकाश महावर ने बताया कि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार पतंग खरीदने में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं. पिछले वर्षों में मकर संक्रांति से पहले लाखों रुपये की डोर, पतंग और मांझा बेच देते थे, लेकिन इस बार 30 हजार की ही बिक्री हुई हैं.

Intro:इस मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जायेगा

14 जनवरी को रात्रि 02 बजे बाद सूर्य धनु राशि से मकर राशि के करेंगे प्रवेश

15 जनवरी को होगा दान पुण्य करने व तिल से बनी मिठाइयों का दान

पतंगों के सजे बाजार

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार पतंगों की खरीदने में लोग दिखा रहे कम रुचिBody:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर सहित राज्य भर में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में चहल पहल सुरु हो गई हैं। बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में जगह जगह पतंग - मांझे वे तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं। लेकिन खरीदारी के लिए लोगों में उत्साह काफी कम नजर आ रहा हैं । इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा।
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य का मकर में प्रवेश में होने से सारे शुभ काम शुरू होने लगते हैं। मकर संक्रांति के दिन पूजा पाठ में तिल गुड़ चढ़ाते हैं वही दान पुण्य का दौर चलता हैं । खासकर इस दिन लोग सुबह स्नान व पूजा पाठ कर तिल से बने साम्रगी का सेवन करते हैं। इस पर्व में तिल के बने सामान खाने व दान पुण्य करने में काम लिया जाता हैं।

15 जनवरी को मनाई जाएंगी मकर संक्रांति

14 जनवरी को रात्री 02 बजकर 07 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश करेगा इसके चलते दान पुण्य 15 जनवरी को किया जाएगा । इस वजह से इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जायेगा।

पतंगों की बिक्री परवान पर लेकिन पिछले सालों की तुलना में कम

लेकिन पतंगों की बिक्री अब परवान पर चढ़ी है। अब सुबह से ही बाजारों में पतंगों के खरीददार आने लगे हैं, रात तक दुकानों पर ग्राहकी हो रही है। बाजार में एक रुपए से लेकर 25 रुपए तक की एक पतंग बिक रही है। कागज से तैयार पतंगे महंगी बिक रही हैं। कानोता में पिछले 25 वर्षों से पंतग बेचने वाले व्यापारी प्रकाश महावर ने बताया कि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार पतंग खरीदने में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं। वह पिछले वर्षों में मकर संक्रांति से पहले लाखों रुपये की डोर पतंग व मांझा बेच देते थे लेकिन बार 30 हजार की ही बिक्री हुई हैं।

01 बाइट :- व्यापारी प्रकाश महावर

02 बाइट :- व्यापारी हेमन्त कुमार लक्क्षकार

03 बाइट :- व्यापारी संजय गाजवालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.