जयपुर. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 100 मादा हिप्पो रानी ने 100 किलो के हिप्पो को जन्म दिया है. वहीं ऐसा राजस्थान में पहली बार हुआ है जहां एक हिप्पो ने बच्चे को जन्म दिया है.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही दिल्ली जू से लाए गए थे ये हिप्पो के जोड़े. बता दें कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि पिछले साल एग्जॉटिक पार्क बनाया गया था.इस पार्क में एग्जॉटिक एनिमल्स को रखने का प्रावधान रखा गया था.
सबसे पहले दिल्ली चिड़िया घर से हिप्पो का जोड़ा लाया गया था. साल 2019 के अगस्त महीने में हिप्पो का जोड़ा यहा लाया गया था. वहीं हिप्पो के बच्चे के लिए अलग से पोंड भी बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार मादा हिप्पो और उसके बच्चे की 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव ना पड़े. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हिप्पो और उसके बच्चे का 24 घंटे ख्याल रख रहे हैं. समय-समय पर हिप्पो को भोजन पानी दिया जा रहा है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले दिनों सिक्का डियर और सांभर डियर भी एक बच्चे को जन्म दिए थे.
वन विभाग के कर्मचारी लगातार डियर के बच्चे की भी देखभाल कर रहे हैं. प्रदेश में पहली बार दरियाई घोड़े के जोड़े ने खुशखबरी दी है. दरियाई घोड़े का बच्चे होने से प्रदेशभर के वन्यजीव प्रेमियों और वन विभाग में खुशी की लहर है. अगस्त 2019 में दरियाई घोड़े का जोड़ा दिल्ली से जयपुर लाया गया था.
पढ़ें: राजद्रोह कानून को लेकर सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दरियाई घोड़े का जोड़ा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बने एग्जॉटिक पाक की शान बना हुआ है और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वन्य जीव चिकित्सक डॉ.अशोक पवार के मुताबिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली से दरियाई घोड़े का जोड़ा लाया गया था. दरियाई घोड़े के बदले जयपुर से एक जोड़ी घड़ियाल और एक जोड़ी वूल्फ भेजा गया था.