चाकसू (जयपुर). राजस्थान में चाकसू नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली से खफा एक महिला पार्षद पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ (Female Councilor Protest In Chaksu) गई. नाराज महिला पार्षद सलमा बानो कस्बे के वार्ड संख्या 19 से निर्दलीय पार्षद हैं. अपने वार्ड में विकास कार्य नहीं होने से नाराज हैं.
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप : महिला पार्षद सलमा बानो सुबह 11 बजे पालिका कार्यालय पहुंची. यहां जिम्मेदारों के नहीं मिलने पर वे पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं. पार्षद सलमा बानो ने चेयरमैन और ईओ पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने आमजन से पैसे लेकर पट्टा जारी करने (Lease issued by taking money in Jaipur) की बात भी कही. इस दौरान पालिका चेयरमैन और ईओ दोनों ही अपनी सीट से नदारद रहे.