जयपुर. देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. साथ ही दिन-रात लॉकडाउन की पालना करने के लिए आमजन को अवेयर कर रहे हैं. लिहाजा उन्हें परिवार से मिलने का मौका भी नहीं मिल रहा है, लेकिन इस बीच स्टॉफ ही एक दूसरे के सुख-दुख का खयाल रख रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब शनिवार को एक कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी पॉइंट पर केक काटकर शादी की वर्षगांठ मनाई.
दरअसल, हनुमानगढ़ निवासी हाडी रानी बटालियन की कॉन्स्टेबल चन्द्रकला की शनिवार को मैरिज एनिवर्सरी थी. ऐसे में चन्द्रकला अपने परिवार से दूर अपना कर्तव्य निभा रही थी और कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी पर तैनात थी. इसी बीच उनको शादी के वर्षगांठ को लेकर सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयां मिल रही थी, लेकिन ड्यूटी छोड़ वो वर्षगांठ को सेलिब्रेट नहीं करना चाह रही थी. ऐसे में एकाएक साथी पुलिसकर्मियों ने कॉन्स्टेबल चंद्रकला को अनोखा सरप्राइज दिया. जिसके तहत ड्यूटी पॉइंट पर ही शादी की वर्षगांठ मनाई गई.
जयपुर के नारायण सर्किल पर ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन के चेक पॉइंट पर तैनात कॉन्स्टेबल चन्द्रकला ने केक काटा. साथ ही अपने साथी कॉन्स्टेबल प्रदीप, मामराज, लक्ष्मण और ट्रैफिक वार्डन सुनील कुमार को इस दिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, कॉन्स्टेबल चन्द्रकला के पति और पूरा परिवार घर पर उनका इंतजार कर रहा था, लेकिन वो कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपने कर्तव्य को तवज्जो दे रहीं थी. इस मौके उन्होंने सैनिटाइजर व मास्क भी बांटे.