जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक युवक ने फेसबुक पर स्नातक की छात्रा से दोस्ती कर उसे अपने मां-बाप से मिलने बुलाने और दुष्कर्म व ब्लैकमेल कर राशि हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है (FB Friend duped Jaipur girl). आरोपी से लगातार मिल रही धमकी के चलते पीड़िता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तक छोड़ दी और घर से निकलना तक बंद कर दिया. इसके बावजूद भी आरोपी लगातार पीड़िता को फोन पर धमकाता रहा और ब्लैकमेल करता रहा.
2 साल बाद जब पीड़िता के परिवार के सदस्यों को यह बात पता चली तब जाकर उन्होंने शुक्रवार देर रात करणी विहार थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया. कर्णी विहार थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता तकरीबन 2 साल पहले फेसबुक के जरिए नेतराम मीणा नामक युवक के संपर्क में आई (Facebook Friendship in Jaipur). नेतराम ने पीड़िता से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और अपने मां-बाप से मिलाने का झांसा दे पीड़िता को दिसंबर 2020 में मिलने के लिए जगतपुरा स्थित अपने घर पर बुलाया.
किराए के कमरे में दुष्कर्म: नेतराम के झांसे में आकर जब पीड़िता उसके मां-बाप से मिलने के लिए जगतपुरा पहुंची तो नेतराम उसे अपने किराए के कमरे पर ले गया. कमरे पर कोई भी मौजूद नहीं था. कथित तौर पर लड़की को शक हुआ उसने पूछा तो नेतराम ने मां-बाप के कुछ देर में आने की बात कही और फिर पीड़िता को धक्का मार कमरे के अंदर गिरा दरवाजा बंद कर दिया. उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो बना ली और वारदात के बारे में किसी को कुछ बताने पर सोशल मीडिया पर तस्वीर व वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग करने लगा.
धमकियों से परेशान होकर छोड़ी पढ़ाई: आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की धमकी मेरी तरह जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने स्नातक की पढ़ाई तक छोड़ दी और खुद को अपने घर की चारदीवारी के अंदर कैद कर लिया. पीड़िता ने अपने घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दिया और आरोपी के तमाम नंबर भी ब्लॉक कर दिए. इसके बावजूद भी आरोपी नए-नए नंबरों से पीड़िता को मैसेज और फोन कर धमकाने लगा.
रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही तलाश: पीड़िता के मोबाइल को हैक कर एक एप के जरिए पीड़िता के नाम से 11 हजार रुपए का लोन ले लिया. साथ ही लोन चुकाने के लिए लगातार पीड़िता पर दबाव बनाने लगा और जब पीड़िता ने लोन चुकाने से मना कर दिया तो लोन का मैसेज 26 जुलाई को पीड़िता के पिता के फोन पर भेज उन्हें लोन चुकाने के लिए कहने लगा. इस पर जब पिता ने पीड़िता से बात की तब जाकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई. इस पर जब पीड़िता के पिता ने शुक्रवार शाम आरोपी से फोन पर संपर्क किया तो आरोपी ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर 30 जुलाई को पीड़िता को मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद पीड़िता के परिजन शुक्रवार रात पीड़िता को लेकर करणी विहार थाने पहुंचे और नेतराम मीणा के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.