नई दिल्ली: फैशन डिजाइनर वन्या कौशिक भारद्वाज ने 9 गांव को गोद लिया है. गोद लिए गांव में पानी का संरक्षण, महिलाओं की देखभाल और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की शिक्षा भी दे रही हैं. साथ ही बच्चों को एजुकेशन भी मुहैया करवा रही हैं.
लोगों की दिक्कतों को समझा
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर में जन्मी वन्या कौशिक भारद्वाज दिल्ली में 12वीं तक पढ़ाई की और इसके बाद सोनीपत से उन्होंने फैशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया. इंटर इंटर्नशिप करने के लिए जयपुर शिफ्ट हो गईं और वहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का काम शुरू कर दिया.
वान्या कौशिक भारद्वाज ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जब वे जयपुर में शिफ्ट हुई थी तो उन्होंने देखा कि वहां पर लोगों को पीने के पानी और जानवरों को पानी पिलाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी
उन्होंने अपने फाउंडेशन के जरिए पानी पर काम शुरू किया. वान्या बताती हैं कि तालाब और कुएं के माध्यम से पानी को बचा रही हैं और जब से उन्हें उन्होंने 9 गांवों को गोद लिया है तब से वहां पर पानी की समस्याएं नहीं आ रही है.
उन्होंने आगे बताया कि वे अनुपम खेर, भारती सिंह के साथ भी काम कर चुकी हैं और करीब अब तक 60 से ज्यादा सेलिब्रिटी के साथ ही उन्होंने काम किया है.
जरूरतमंदों की करती हैं मदद
लॉकडाउन में वन्या ने गरीबों की भी खूब मदद की है उन्होंने कहा कि इसमें उनके परिजनों का काफी सपोर्ट रहा है. अब जो लोग दिल्ली से बाहर हैं हमारी कोशिश है कि उन्हें वहीं पर काम उपलब्ध करवाया जाए जिससे वे अपनी जिंदगी गुजर बसर अच्छी तरीके से कर सकें.