जयपुर. दलहन और तिलहन सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर किसान महापंचायत से जुड़े किसान आंदोलनरत हैं और उन्होंने 5 जुलाई को दिल्ली कूच करने का एलान कर दिया है. लेकिन प्रदेश भाजपा नेता इस सिलसिले में केंद्र सरकार से राहत की उम्मीद तो करते हैं. लेकिन इसका पूरा दारोमदार राज्य से आने वाले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर उन्होंने छोड़ रखा है.
खरीद की सीमा बढ़ाए जाने का निर्णय केंद्र सरकार ही ले सकती है और प्रदेश सरकार ने इस संबंध में केंद्र को पत्र भेज रखा है. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के संज्ञान में यह पूरा मामला है और वह यह बात केंद्र सरकार में भी रखेंगे.
पढ़ें- प्रियंका गांधी वाड्रा का बंगला खाली कराने पर पायलट का ट्वीट, भाजपा विधायक ने किया लाइक
पूनिया का कहना है कि जैसे-जैसे केंद्र सरकार के संज्ञान में तमाम चीजें आएगी, किसानों को भी राहत मिलेगी. हालांकि भाजपा नेताओं की ओर से राहत की बात की जा रही थी, लेकिन यह राहत कब मिलेगी और प्रदेश के किसानों को राज्य से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री होने का फायदा कब मिल पाएगा. इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
पढ़ें: चना खरीद बंद होने से किसानों को होगा 2070 करोड़ का घाटा, आंदोलन की घोषणा
बता दें कि प्रदेश में इस बार दलहन और तिलहन का बंपर उत्पादन हुआ है. लेकिन खरीद की सीमा 25 फीसदी ही होने के चलते किसानों को अपनी अधिकतर फसलें कम दाम पर बाहर भेजना होगी. ऐसे में किसान महापंचायत ने प्रदेश और केंद्र सरकार से खरीद की सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है. मांग को लेकर अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ. जिसके चलते शुक्रवार को दूदू में किसान महापंचायत से जुड़े किसानों ने आंदोलन की रणनीति का एलान करते हुए 5 जुलाई को दूदू से किसानों का दिल्ली कूच करने का एलान कर दिया है.