जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के एनडीए छोड़ने के एलान का किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने स्वागत किया है.
रामपाल जाट ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के साथ 29 दिसंबर को कृषि कानूनों को लेकर वार्ता होगी. इससे पहले 27 व 28 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत दिवस भी मनाया जाएगा. उन्होंने हनुमान बेनीवाल के एनडीए छोड़ने के एलान का स्वागत करते कहा कि यह एक हिम्मतभरा निर्णय है. उन्होंने एनडीए छोड़कर एक समझदारी भरा निर्णय किया है. हनुमान बेनीवाल राज ठुकरा कर किसानों की सेवा में आ रहे हैं.
आपको बता दें कि किसान महापंचायत केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ है. रामपाल जाट दिल्ली में किसान आंदोलन में डटे हुए हैं.