ETV Bharat / city

जयपुरः गणगौरी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा - गणगौरी अस्पताल जयपुर

चार दिवारी में स्थित गणगौरी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. पुलिस ने काफी समझाइश की. जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, प्रसूता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम से पूर्व प्रसूता की कोरोना जांच भी की गई जो नेगेटिव आई है.

प्रसूता की मौत, Maternal death
गणगौरी अस्पताल में प्रसूता की मौत
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के चार दिवारी में स्थित गणगौरी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि समय रहते डॉक्टरों ने प्रसूता को नहीं संभाला. जिसके चलते प्रसूता की मौत हो गई.

मृतक प्रसूता के पति का कहना है कि वे लोग जमवारामगढ़ के रहने वाले है और सोमवार को ही प्रसूता को गणगौरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया और अगले तीन से चार घंटे तक प्रसूता की तबीयत ठीक थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रसूता ने पेट में और छाती में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक को दी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक प्रसूता को देखने एक बार भी नहीं पहुंचे और वह दर्द से तड़पती रही.

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पढ़ेंः जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

काफी मिन्नत करने के बाद एक डॉक्टर वहां आई प्रसूता की जांच के बाद परिजनों से कहा कि कुछ ही समय में वह ठीक हो जाएगी. लेकिन कुछ समय बाद प्रसूता की तबीयत अचानक और ज्यादा खराब हुई और उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. प्रसूता की उम्र 27 साल बताई जा रही है और परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई अन्य बीमारी भी नहीं थी.

पढ़ेंः जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

सिर्फ समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. परिजनों ने थाने में एक एफआईआर भी दर्ज करवा दिया है. वहीं, प्रसूता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम से पूर्व प्रसूता की कोरोना जांच भी की गई जो नेगेटिव आई है.

जयपुर. राजधानी के चार दिवारी में स्थित गणगौरी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि समय रहते डॉक्टरों ने प्रसूता को नहीं संभाला. जिसके चलते प्रसूता की मौत हो गई.

मृतक प्रसूता के पति का कहना है कि वे लोग जमवारामगढ़ के रहने वाले है और सोमवार को ही प्रसूता को गणगौरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया और अगले तीन से चार घंटे तक प्रसूता की तबीयत ठीक थी, लेकिन कुछ समय बाद प्रसूता ने पेट में और छाती में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक को दी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक प्रसूता को देखने एक बार भी नहीं पहुंचे और वह दर्द से तड़पती रही.

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पढ़ेंः जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

काफी मिन्नत करने के बाद एक डॉक्टर वहां आई प्रसूता की जांच के बाद परिजनों से कहा कि कुछ ही समय में वह ठीक हो जाएगी. लेकिन कुछ समय बाद प्रसूता की तबीयत अचानक और ज्यादा खराब हुई और उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. प्रसूता की उम्र 27 साल बताई जा रही है और परिजनों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई अन्य बीमारी भी नहीं थी.

पढ़ेंः जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

सिर्फ समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. परिजनों ने थाने में एक एफआईआर भी दर्ज करवा दिया है. वहीं, प्रसूता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम से पूर्व प्रसूता की कोरोना जांच भी की गई जो नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.